प्रेम जाल में फंसाकर 50 से ज्यादा युवतियों से बनाए संबंध, गिरफ्तार

 


जयपुर  पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने 50 से ज्यादा युवतियों से संबंध बनाए। युवतियों को फंसाने के लिए वह कभी सेना और आयकर विभाग को अधिकारी बना तो कभी व्यापारी के रूप में खुद को पेश करता रहा। जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने दो दिन पहले विक्रम उर्फ मिंटू (35) को गिरफ्तार किया है। दो महीने पहले एक युवती की हत्या के मामले में जांच के बाद विक्रम को अलवर जिले के भिवाड़ी से गिरफ्तार किया गया है। वह यहां पहचान बदलकर रह रहा था। उसने भिवाड़ी में खुद को पुलिस अफसर बता रखा था। उससे हुई पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। इससे पहले भी वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवती को मारकर रेल की पटरियों पर फेंक चुका है। हालांकि इस मामले में वह पुलिस की गिरफ्त से बच गया। अलवर में उसके खिलाफ एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज है। पुलिस का कहना है कि वह 50 युवतियों से संबंध बना चुका है। उसके स्वजन उससे कोई रिश्ता नहीं रखते हैं। पूछताछ में जुटी पुलिस विक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए मनो चिकित्सक का भी सहयोग ले रही है।

  युवतियों को ऐसे फंसाता था प्रेम जाल में

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि एक वारदात करने के बाद वह दूसरे शहर में जाकर रहने लगता था। उसने पुलिस को बताया कि पिछले साल वह ग्वालियर में रह रहा था तो उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला के पास उसकी बहन रहने के लिए आई थी, जिसे अपने जाल में फंसाकर वह लेकर फरार हो गया था। उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया। उसने शादी करने की जिद की तो विक्रम ने उसकी हत्या कर के शव रेल की पटरियों पर फेंक दिया था। जयपुर में विक्रम और रोशनी करीब एक साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे। दोनों की मुलाकात एक होटल में हुई थी, जो बाद में दोस्ती में बदल गई। रोशनी वेश्यावृति के काम से जुड़ी हुई थी। दोनों कुछ समय के लिए उत्तर प्रदेश के हरदोई जाकर रहने लगे थे। वहां से पांच महीने पहले जयपुर के करधनी इलाके में आकर रहने लगे थे।

 इसलिए की हत्या

विक्रम ने रोशनी को वेश्यावृति और होटल में रात्रि ड्यूटी नहीं करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानी। इससे नाराज होकर उसने करीब दो महीने पहले रात में तकिए से गला दबा कर रोशनी की हत्या कर दी। इसके बाद वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने जब रोशनी और विक्रम को दो दिन तक कमरे से बाहर नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो रोशनी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। इसके बाद विक्रम की तलाश शुरू की गई। काफी तलाशी के बाद वह दो दिन पहले भिवाड़ी में मिला। विक्रम के बैग में कई फोटो मिले हैं, जिनमें से कुछ में वह सेना की वर्दी और कुछ में पुलिस की वर्दी मे नजर आ रहा है। थाना अधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि आरोपित जयपुर और ग्वालियर के अतिरिक्त मुंबई, दिल्ली, लखनऊ आदि शहरों में रह चुका है। वह युवतियों को प्रेम के जाल में फंसाता था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान