| भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। जिले की शाहपुरा थाना पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को दबोचने में सफलता हांसिल की है, जो बैंकों के बाहर रैकी कर नकदी लूटने वाले गिरोह का सरगना है। इस बदमाश से पूछताछ कर पुलिस ने भीलवाड़ा सहित प्रदेश की 50 वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने बदमाश से वारदात में काम ली जाने वाली बाइक, डिक्कीव लॉक तोडऩे और काटने के औजार भी बरामद किये हैं। शाहपुरा थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने हलचल को बताया कि गिरडिय़ा, शाहपुरा निवासी तोलाराम 55 पुत्र बालू सुवालका ने रिपोर्ट दी कि 6 अप्रैल 22 को वह स्टेट बैंक शाहपुरा से डेढ़ लाख रुपये निकाल कर बाइक की डिग्गी में रखकर मारु कॉम्पलैक्स पहुंच कर किराणे की दुकान से आवश्यक सामान लेने लगा। इस दौरान उसकी बाइक की डिक्की का लॉक तोड़कर डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। उधर, बैंक ग्राहकों के साथ होने वाली लूट व चोरी की वारदातों का राजफाश करने के लिए एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने अथक प्रयास के बाद अजमेर जिले के कीरों का मोहल्ला, कादेड़ा, अजमेर हाल पटेलनगर भीलवाड़ा निवासी राधेश्याम 50 पुत्र बालूराम कीर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि यह आरोपित अब तक प्रदेश के भीलवाड़ा सहित टौंक, अजमेर, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, जयपुर, सीकर आदि शहरों में 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। तरीका-ए-वारदात अपराधी द्वारा बाइक लेकर दूर-दराज के क्षेत्र में बैंक के बाहर बैठकर बैंक ग्राहकों पर नजर रखकर मोटी रकम लेकर जाने वाले ग्राहकों का पीछा कर अपने द्वारा बनाये गये औजार से गाड़ी का लॉक तोड़कर नकदी लूट लेते है। इसके बाद ये बदमाश टोल व पुलिस थानों से बचते हुये वारदातस्थल से निकलकर राशि का बंटवारा कर लेते थे। ये बदमाश आदतन अपराधी और जयपुर का हिस्ट्रीशीटर है।
बदमाश पर 41 मामले दर्ज पुलिस ने पकड़े गये बदमाश के खिलाफ अब तक दर्ज मुकदमे भी गिनाये हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपित के खिलाफ 41 मामले दर्ज होने की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ जयपुर के माणकचौक में 10, अशोक नगर में 7, सदर जयपुर एक, मोती डूंगरी 2, विधायकपूरी 3, कोतवाली 1, मालवीय नगर1, बनीपार्क 2, नाहरगढ़ रोड़ जयपुर 1, विद्याधरनगर 1, जालूपुरा 1, शिप्रापथ 2, कोतवाली सीकर, कोतवाली चित्तौडग़ढ़, कोतवाली झालावाड़, सरदारपुरा जौधपुर, कोतवाली भीलवाड़ा, सुभाषनगर भीलवाड़ा और भीमगंज भीलवाड़ा में एक-एक, जबकि निम्बाहेड़ा चित्तौडग़ढ़ में 2 मामले दर्ज हैं। | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें