ट्रिपल मर्डर केस में 5 दोषियों को उम्रकैद

 


हरियाणा के गुरुग्राम में 6 साल पहले हुए ट्रिपल मर्डर केस में कोर्ट ने 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. डीएन भारद्वाज की अदालत ने 6500 रुपए प्रति दोषी के अनुसार जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने की सूरत में दोषियों को अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

गुरुग्राम शहर के विकास नगर निवासी मीनू ने सेक्टर-10 थाना पुलिस को बताया था कि 22 अप्रैल 2016 को वह घर पर थी। उसका पति धर्मेंद्र रात करीब 8:30 बजे घर में बैठा था। इस दौरान उन्हें बाहर से मारपीट की आवाज आई। इस पर वह और अन्य लोग बाहर निकले तो पता चला कि पड़ोसी कमला देवी, संपत और उसके तीनों बेटे राम सिंह, लखन व शंकर मारपीट कर रहे हैं। 

उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके मकान का निर्माण चल रहा था। इस दौरान निर्माण के लिए सरिया आया था। उन्होंने सरिया घर के बाहर रखवा दिया था। कुछ सरिया संपत के घर के सामने भी रखा गया था। इस बात से वह नाराज हो गए और उन्हें जातिसूचक शब्द कहने लगे। आरोप था कि संपत ने अपने परिवार के साथ मिलकर मीनू के देवर राजू, अजय, विजय, सास लांगश्री पर हमला किया था। वह सभी लोग डंडों और रॉड से पीट रहे थे।

 जब मारपीट का शोर सुनकर धर्मेंद्र व मीनू बीच-बचाव करने गए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया था। इस घटना में अजय व विजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि धर्मेंद व लांगश्री को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। सिविल अस्पताल में उनकी हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया था। वहां लांगश्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने संपत समेत उसकी पत्नी कमला देवी, बेटे राम सिंह, लखन व शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामला अदालत में चला। अभियोजन पक्ष ने अदालत में जो सबूत व गवाह पेश किए उनसे आरोपियों पर लगे आरोप साबित हो गए। केस की सुनवाई के दौरान अदालत ने इसे गंभीर अपराध की श्रेणी में रखते हुए पांचों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान