कक्षा 7 और 8 की वार्षिक परीक्षा के पेपर हुए चोरी, परीक्षाएं रद्द
अहमदाबाद/ राजकोट. गुजरात में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने की घटनाओं के बाद अब राज्य भर में सरकारी स्कूलों की वार्षिक परीक्षा के पेपरों के परीक्षा से पहले चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। खिडक़ी से प्रवेश! एफआईआर के तहत चोरी की यह घटना 20 अप्रेल की रात से 21 अप्रेल की सुबह सात बजे के दौरान हुई। चोरों ने नेसवड प्राथमिक स्कूल के कार्यालय की खिडक़ी के जरिए रूम में प्रवेश किया। लोहे की आलमारी का लॉक किसी प्रकार खोलकर उसमें सीलबंद कवर में रखे पेपरों की चोरी कर ली। कक्षा 6,7, 8 की वार्षिक परीक्षाओं के यह पेपर दीहोर केन्द्रवती स्कूल से यहां भेजे गए थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें