कक्षा 7 और 8 की वार्षिक परीक्षा के पेपर हुए चोरी, परीक्षाएं रद्द

 


अहमदाबाद/ राजकोट.

गुजरात में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने की घटनाओं के बाद अब राज्य भर में सरकारी स्कूलों की वार्षिक परीक्षा के पेपरों के परीक्षा से पहले चोरी हो जाने की घटना सामने आई है।
सातवीं और आठवीं कक्षा के पेपर चोरी की यह घटना भावनगर जिले की तलाजा तहसील के नेसवड प्राथमिक स्कूल में हुई। दोनों कक्षाओं कक्षा 7 और 8 की वार्षिक परीक्षा के 22 पेपर चोरी हो गए, जिसमें कक्षा सात के सभी विषयों के कुल 21 और कक्षा आठ में गुजराती विषय का एक पेपर की चोरी होने की बात सामने आई है।
प्रश्नपत्रों के चोरी होने के कारण शिक्षा विभाग ने सूचना जारी कर 22 और 23 अप्रेल को होने वाली कक्षा 7 की परीक्षाएं राज्य भर मेें रद्द कर दी हैं। शुक्रवार को कक्षा सात की विज्ञान और 23 को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होनी थी। सोमवार से परीक्षाएं पूर्ववत समय व कार्यक्रम के तहत ली जाएंगीं। पेपर चोरी के मामले में नेसवड प्राइमरी स्कूल स्कूल के प्रधानाचार्य देवराज धाधला ने गुरुवार देर रात तलाजा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
ज्ञात हो कि इससे पहले गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से ली गई कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में हिन्दी द्वितीय भाषा विषय का पेपर परीक्षा खत्म होने से पूर्व ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। बोर्ड ने इस मामले में जांच बिठाई है।

   खिडक़ी से प्रवेश!

 एफआईआर के तहत चोरी की यह घटना 20 अप्रेल की रात से 21 अप्रेल की सुबह सात बजे के दौरान हुई। चोरों ने नेसवड प्राथमिक स्कूल के कार्यालय की खिडक़ी के जरिए रूम में प्रवेश किया। लोहे की आलमारी का लॉक किसी प्रकार खोलकर उसमें सीलबंद कवर में रखे पेपरों की चोरी कर ली। कक्षा 6,7, 8 की वार्षिक परीक्षाओं के यह पेपर दीहोर केन्द्रवती स्कूल से यहां भेजे गए थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत