गरीब पिता की मजबूरी! एंबुलेंस ने मांगी मोटी रकम तो बाइक पर 90 किमी ले गया बेटे का शव,
आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले से हैरान और शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मजबूर पिता को अपने बेटे का शव सिर्फ इसलिए बाइक पर लेकर 90 किमी दूर अस्पताल से घर जाना पड़ा, क्योंकि अस्पताल प्रबंधन और एंबुलेंस ने शव घर पहुंचाने के लिए मोटी रकम मांगी थी। यह रकम गरीब पिता के लिए काफी ज्यादा थी, इसलिए उसे बाइक पर ही शव घर तक ले जाना पड़ा। दरअसल, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता बेटे के शव को कंधे पर रखकर इधर-उधर घूम रहा है। वहीं, पास में एंबुलेंस खड़ी है, जबकि बगल में ही एक लड़का बाइक लिए हुए है। पिता स्ट्रेचर के बच्चे के शव को कंधे पर रखता है। कुछ सोचता है। इसके बाद बाइक सवार उससे कुछ कहता है और पिता कंधे पर ही बेटे का शव रखे बाइक पर बैठ जाता है। पूर्व सीएम के ट्वीट से मचा हंगामा एंबुलेंस चालकों ने मांगी मोटी रकम |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें