गरीब पिता की मजबूरी! एंबुलेंस ने मांगी मोटी रकम तो बाइक पर 90 किमी ले गया बेटे का शव,


आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले से हैरान और शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मजबूर पिता को अपने बेटे का शव सिर्फ इसलिए बाइक पर लेकर 90 किमी दूर अस्पताल से घर जाना पड़ा, क्योंकि अस्पताल प्रबंधन और एंबुलेंस ने शव घर पहुंचाने के लिए मोटी रकम मांगी थी। यह रकम गरीब पिता के लिए काफी ज्यादा थी, इसलिए उसे बाइक पर ही शव घर तक ले जाना पड़ा। 

दरअसल, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता बेटे के शव को कंधे पर रखकर इधर-उधर घूम रहा है। वहीं, पास में एंबुलेंस खड़ी है, जबकि बगल में ही एक लड़का बाइक लिए हुए है। पिता स्ट्रेचर के बच्चे के शव को कंधे पर रखता है। कुछ सोचता है। इसके बाद बाइक सवार उससे कुछ कहता है और पिता कंधे पर ही बेटे का शव रखे बाइक पर बैठ जाता है। 

पूर्व सीएम के ट्वीट से मचा हंगामा 
नायडू ने यह ट्वीट करते हुए लिखा मेरा दिल मासूम जेसावा के लिए रो रहा है। बेटे की तिरुपति के रुइया अस्पताल में मौत हो गई, जबकि पिता एंबुलेंस सेवा के लिए परेशान होता रहा, मगर यह उसे नहीं मिली। शव वाहन ने भी इंकार कर दिया। निजी एंबुलेंस सर्विस वालों ने 90 किमी जाने के लिए दस हजार की मोटी रकम मांगी, जिसे पिता देने में असमर्थ था। नायडू के इस ट्वीट के पास राज्य की राजनीति में हंगामा मच गया। अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और अब खानापूर्ति करते हुए जांच बैठा दी गई है। 

एंबुलेंस चालकों ने मांगी मोटी रकम
घटना बीते सोमवार देर रात की है। यहां अन्नामाया जिले के चितवाल मंडल गांव निवासी एक शख्स अपने दस साल के बीमार बेटे का इलाज कराने तिरुपति जिले के वेंकटेश्वरा रामनारायाण रुइया सरकारी अस्पताल ले आया था। बेटे की हालत गंभीर देख अस्पताल प्रबंधन ने उसे भर्ती कर लिया, मगर सोमवार रात उसकी मौत हो गई। एंबुलेंस से घर ले जाने की बात हुई, मगर रकम इतनी ज्यादा थी कि वह पिता देने में असमर्थ था। इसके बाद शव बाइक पर ले जाना पड़ा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान