. ट्रेलर की टक्कर से बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

 


टोंक. ट्रेलर की टक्कर से बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। सभी  धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में दो साल का मासूम बच्चा जिंदी बचा है।

सदर थाना प्रभारी हरिराम ने बताया कि बनेठा थाना इलाके के रामनगर निवासी कैलाश धाकड (55) पुत्र रामकुंवार धाकड़ अपने बेटे ओमेश के ससुराल धुआंकला में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कैलाश धाकड़ के साथ बाइक पर उनकी पुत्र वधु दुर्गा देवी(27), पौत्र हिमांशु (2), पौत्री डारवी (6) भी बैठे हुए थे। इस दौरान चंदलाई और तारण के बीच पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने  बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पुत्र वधु दुर्गा देवी और उसकी छह साल की बेटी डारवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कैलाश धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कैलाश धाकड़ को इलाज के लिए सआदत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने एक घंटे बाद कैलाश धाकड़ को मृत घोषित कर दिया।
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत पर परिवार के दूसरे लोग और रिश्तेदार सआदत अस्पताल पहुंचे। कई देर तक अस्पताल में चीख-पुकार मची रही। लोगों ने परिवार को ढांढस बंधाया।
पुलिस ने तीनों शवों का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए गए।
हादसे में 2 साल का मासूम हिमांशु जिंदा बचा है। जबकि उसकी मां दुर्गा देवी और बहन डारवी की हादसे में मौत हो गई। मासूम हिमांशु को पालने-पोसने की जिम्मेदारी अब उसके पिता ओमेश पर आ गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना