अजमेर दरगाह आया था परिवार, तेज धमाका हुआ और कार चकनाचूर, फिर एक चमत्कार ने हर किसी को किया हैरान

 


अजमेर । राजस्थान के अजमेर जिले में आज सवेरे बड़ा चमत्कार हुआ। पंजाब निवासी एक परिवार पंजाब से अपनी निजी कार लेकर अजमेर स्थित दरगाह में जियारत करने आ रहा था। लेकिन इस दौरान उनकी कार पर एक भारी भरकम क्रेन आ गिरी। कार लोहे के पीपे की तरह पिचक गई और चकनाचूर हो गई। लेकिन मारने वाले से बचाने वाला बड़ा निकला। कार में जो लोग बैठे थे उनमें से एक को छोड़कर किसी को खरोंच तक नहीं आई। बाद में पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और क्रेन को कार से हटाया गया। 

एलिवेटेड रोड का निर्माण चल रहा है अजमेर में 
दरअसल अजमेर जिले में करोड़ों रुपयों की लागत से एलिवेटेड रोड का निर्माण चल रहा है।अजमेर शहर को जून 2021 तक एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने वाली थी लेकिन प्रोजेक्ट काफी डिले हो गया। 220 करोड़ से 2.6 किलोमीटर लंबाई का एलिवेटेड रोड तैयार किया जा रहा है। मार्टिंडल ब्रिज से आगरा गेट और गांधी भवन से पुरानी आरपीएससी तक निर्माण कार्य चल रहा है।

तेज धमाका हुआ, किसी को विश्वास नहीं हुआ जब कार से जिंदा लोग बाहर निकले
स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर निर्माण कार्य के दौरान न तो प्रशासन और न ही निर्माण करने वाली कंपनी कोई रोड डायवर्ट करती है। सड़क भी चलती रहती है और काम भी चलता रहता है। आज सवेरे भी ऐसा ही चल रहा था। कार नीचे से निकली ही थी कि क्रेन चालक क्रेन से संतुलन खो बैठा और क्रेन कार पर गिर गई। तेज धमाका हुआ और उसके बाद भगदड मच गई। कार में से जब जिंदा लोग बाहर निकले तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि इतने बड़े हादसे में सिर्फ कार ही चकनाचूर हुई। एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। यह चमत्कार देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना