चारभुजा धर्म रक्षा मंच ने दी भीलवाड़ा बंद की चेतावनी, ज्ञापन को बताया आंदोलन का पहला कदम

 

भीलवाड़ा (संपत माली)। पुलिस प्रशासन की नीतियों के विरोध में चारभुजा धर्म रक्षा मंच की ओर से आज शाम 4 बजे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वक्ता ने ज्ञापन को आंदोलन का पहला कदम बताते हुए संकेत दिए हैं कि तुलसी विवाह के दौरान दर्ज मुकदमे वापस नहीं लेने और ये ही हालात रहने पर जल्दी ही भीलवाड़ा बंद कराए जाने पर फैसला ले सकते हैं।
शास्त्रीनगर में हुई प्रेसवार्ता में मंच के विशाल गुरुजी ने कहा कि प्रशासन की नीतियां संविधान विरोधी हैं और इसके विरोध में आज शाम 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। वक्ता ने कहा कि प्रशासन को आगामी धार्मिक कार्यक्रमों में शिथिलता बरतें और कोई बाधा पैदा न करें। अब तक जो भी मामले हुए हैं, उनमें भी प्रशासन शिथिलता बरते और दर्ज किए गए 33 मुकदमों को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन सख्त हुआ तो हम भी आंदोलन करेंगे। आज कोटड़ी बंद रहा है और ये ही हालात रहे तो आने वाले त्योहारों के बाद भीलवाड़ा या राजस्थान बंद भी करवाया जा सकता है। प्रशासन को अपनी हठधर्मिता छोड़कर कार्यक्रमों में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसपी का कहना है कि अभी आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है। हमारा आग्रह है कि अभी तक दर्ज किए गए 33 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा वापस लिया जाए। हम प्रशासन को संदेश देना चाहते हैं कि संविधान विरोधी नीतियों को त्यागे। वक्ता का कहना था कि तुलसी विवाह में सभी काम शांतिपूर्वक संपन्न हुए। कोई घटनाक्रम या अप्रिय घटना नहीं हुई तो आगामी कार्यक्रमों में बाधा पैदा न करें। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने 33 केस वापस नहीं लिए गए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आज ज्ञापन दे रहे हैं। जरूरी हुआ तो धरना-प्रदर्शन भी करेंगे। आज कोटड़ी बंद रहा तो आगे भीलवाड़ा व राजस्थान बंद भी हो सकता है। आज दिए जाने वाले ज्ञापन को आंदोलन का पहला कदम कहा जा सकता है।
प्रेस कांफ्रेंस में मंच के सहसंयोजक ओमप्रकाश के अलावा गणेश प्रजापत, विजय ओझा, राजकुमार शर्मा, सुभाष बाहेती और रघुनंदन भी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना