महिला से दो लोगों ने किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन करने की दी धमकी
चित्तौडग़ढ़ हलचल। एक महिला ने दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला सिटी कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने एक आरोपित पर कॉफी में नशीली ची मिक्स करने के बाद दुष्कर्म करने और अश्लील वीडिया बनाकर ब्लैकमेल करने का, जबकि दूसरे पर चाकू की नौंक पर रेप करने का आरोप लगाया है। कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर नेतराम के मुताबिक, विवाहिता ने निंबाहेड़ा के आमिर नामक युवक के खिलाफ दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसे सोशल साइट इंस्टाग्राम पर उसे मैसेज कर फोन करके परेशान करने लगा। एक दिन उसे कैफे बुलाया और कॉफी में नशीली चीज मिक्स कर उससे रेप किया। इस दौरान आरोपी ने अश्लील फोटो खींचे और बाद में ब्लैकमेल करने लगा। युवक ने उसके पति और बच्चे को मार डालने का भय दिखाकर धर्म परिवर्तन करने की धमकी देता है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें