हिंदू महापंचायत विवाद गरमाया: आश्रम में बैठक करने पर अड़ी काली सेना, स्वामी आनंद समेत चार संत हिरासत में

 


डाडा जलालपुर बवाल -

रुड़की के टोडा कल्याणपुर स्थित आश्रम में बुधवार को काली सेना के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी आनंद स्वरूप बैठक करने के लिए पहुंचे थे। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार उनसे मिलने पहुंचे और किसी भी प्रकार की बैठक नहीं करने का आग्रह किया। काली सेना अपनी जिद पर अड़ी रही, जिसके बाद पुलिस ने आश्रम से स्वामी आनंद स्वरूप समेत चार संतों को हिरासत में लिया है।

इससे पहले महापंचायत की तैयारी के लिए पहुंचे काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशांनद भारती और उनके छह समर्थकों को पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर था। डाडाजलालपुर मे महापंचायत रोकने के लिए जंगलों के रास्तों पर भी थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ पहरे पर डटे। जलालपुर व अन्य गांव में धारा 144 लागू की गई है। जिसके चलते  यहां गांव में प्रवेश करने वाले बहारी वाहनों और लोगों की पुलिस सघन जांच कर रही है।

भगवानपुर के डाडाजलालपुर मे अभी तक शांति बनी हुई है। पुलिस का धारा 144 के अन्तर्गत आने वाले पांच किलोमीटर के दायरे में कड़ा पहरा है। वहीं दो गाड़ियां पीएसी और ऋषिकेश व अन्य जगहों के थानों से एसआई बुलाए गए हैं। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया की किसी तरह से महापंचायत नहीं होने देंगे। और पुलिस फोर्स बढ़ा दिया गया है।

वाहनों की चेकिंग करती पुलिस

थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में आयोजित हिंदू महापंचायत पर हरिद्वार जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है।  जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने प्रेस कांफ्रेस के जरिए यह जानकारी दी थी। धारा 144 (सीआरपीसी की) लगाकर पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है।

विज्ञापन

तैनात पुलिस बल

तैनात पुलिस बल -

महापंचायत की तैयारी के लिए पहुंचे काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशांनद भारती और उनके छह समर्थकों को पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर था। जबकि बुधवार को काली सेना के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी आनंद स्वरूप चार संतों को हिरासत में लिया। पुलिस ने महापंचायत के लिए लगाए गए टेंट को भी हटा दिया था, लेकिन यह रुड़की के टोडा कल्याणपुर स्थित आश्रम में महापंचयात करने पर अड़े थे। 

छावनी में बदला क्षेत्र

गौरतलब है कि 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान बवाल हो गया था। काली सेना ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि उसने बवाल के सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। इसके विरोध में 27 अप्रैल को हिंदू महापंचायत करने का एलान किया था। इसी के तहत मंगलवार दोपहर को ही सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती गांव के मंदिर परिसर में पहुंच गए थे और कमेटी के लोगों के साथ टेंट लगाना शुरू कर दिया था।पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। मंगलवार शाम करीब छह बजे सीओ पंकज गैरोला भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और स्वामी दिनेशानंद भारती समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल, एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी, सीओ पंकज गैरोला ने गांव में डेरा डाल दिया है और पल-पल की खबर रखी जा रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना