मुंदरा पोर्ट जा रहे पत्थर से भरे ट्रोले में लगी आग
बिजोलिया ( कपिल विजय ) थाना क्षेत्र के लिलेंड वर्कशॉप के बाहर नेशनल हाईवे के किनारे खड़े एक पत्थर से भरे ट्रोले में अचानक आग लग गई।पत्थर से भरा ट्रोला बिजोलिया से गुजरात मुंदरा पोर्ट की ओर जाने वाला था अचानक लगी आग से कुछ ही देर में ही ट्रोले की केबिन जलकर ख़ाक हो गई। एसआई सुनील शर्मा ने बताया की दोपहर को जय धनोप माता रोड लाइंस भीलवाड़ा का पत्थर से भरा एक ट्रोला लिलेंड वर्कशाप पर रोड किनारे खड़ा था । इस दोरान उसमें अचानक आग लग गई । ट्रोले का ड्राइवर दिनेश पुत्र मोतीलाल लुहार निवासी धनोप माता इस दोरान वर्कशाप में था।लुहार ट्रोला खड़ा कर कुछ काम से वर्कशोप में चला गया था आग लगने पर ड्राइवर ने अन्य लोगों के साथ बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग अधिक होने से कामयाब नही हुआ । पुलिस ने सूचना पर मोके पर पहुँच आग बुझाई , आग बुझाने के लिये पुलिस ने दो पानी टेंकरो का सहारा लिया । आग लगने से ट्रोले की केबिन , 10 टायर एवं डीज़ल टेंक जलकर ख़ाक हो गया । आग लगने का कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें