अवैध गति अवरोधक से लोग परेशान
बिजौलियां (हलचल)। बिजौलियां उपखंड क्षेत्र के कास्या ग्राम में दबंगों द्वारा नियम कायदों को ताक में रखकर अपने निजी स्वार्थ के लिए तिलस्वा-डाबी सड़क पर अवैध गति अवरोधक बनाकर व सड़क किनारे निर्माण सामग्री डालकर आम जनता के लिए परेशानी खड़ी कर दी गई है। अवैध गति अवरोधक शनिवार को देर शाम बनाया गया। अवैध गति अवरोधक से छोटे वाहन चालकों व दुपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार रात को भी कई वाहन चालक चोटिल होते-होते बचे। अवैध गति अवरोधक से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस सड़क से तिलस्वां महादेव के लिए सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं और यह डाबी, कोटा को जोड़ती है। लोगों ने अवैध गति अवरोधक एवं सड़क किनारे पड़ी निर्माण सामग्री को तुरंत हटाने की मांग की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें