नाम बदलकर फरारी काट रहा चंपालाल भीलवाड़ा से पकड़ा गया

 


चित्तौड़गढ़ .

18 साल से नाम बदलकर फरारी काट रहा आरोपी चंपालाल उर्फ राजेश  भीलवाड़ा से पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था। 

गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया गया था। सूचना मिली की एक आरोपी 18 साल से अपना नाम बदलकर भीलवाड़ा में रह रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर आरोपी सावा हाल भीलवाड़ा निवासी चंपालाल उर्फ राजेश पुत्र नंदा कुम्हार को गिरफ्तार कर लिया। फरारी के दौरान गुजरात और भीलवाड़ा में सिलाई का काम किया। इस दौरान कभी घरवालों से भी संपर्क नहीं किया। मामला चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाने का है। 10 जनवरी 2004 को गंगरार के रहने वाले सौसर प्रजापत ने अपने पति चंपालाल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी थी। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जमानत मिली। मगर उसके बाद आरोपी वापस कभी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इस पर कोर्ट ने आरोपी का स्थाई वारंट जारी कर दिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना