चलती कार में लगी आग

 


भीलवाड़ा । 

मांडल के हरिपुरा तिराहे के पास कार में आग लगने से एक परिवार के पांच लोग फंस गए। सड़क पर चलती कार में अचानक लगी आग देखकर आस-पास के लोग भी घबरा गए। मौके से गुजर रहे एक युवक ने अपनी जान पर खेलकर कार सवारों को बाहर निकाला। परिवार को बचाते हुए युवक के हाथ में चोट लगी। 

कजरालियां के रहने वाले पूर्व सरपंच हस्तीमल जैन के भाई गौतम जैन अपने परिवार के साथ सामाजिक कार्यक्रम से वापस भीलवाड़ा अपने घर लौट रहे थे। हरिपुरा तिराहे के पास कार के बोनट से आग की लपटे निकलने लगी। धीरे-धीरे आग बढ़ते ही कार के सभी फंक्शन ने काम करना बंद कर दिया। कार लॉक हो गई। कार के पीछे युवक राहुल सोनी अपने परिवार के साथ आ रहा था। कार में आग की लपटों को देखा और कार में सवार सभी परिजनों को चिल्लाते हुए देखा। सोनी ने जान की परवाह किए बिना कार के बोनट को खोला। सोनी की बहादुरी देख मौके पर अन्य लोगों ने भी हौसला जुटाया और उनकी मदद करते हुए कार की आग को बुझाने का प्रयास किया।

कार के शीशे तोड़कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया। सभी लोगों को तो सुरक्षित बचा लिया। इस अफरा-तफरी में सोनी के हाथ की अंगुलियों में भी गर्म लपटों व गर्म बोनट ने चपेट में ले लिया, जिससे उनकी अंगुलियां जल गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज