तपस्वियों का बहुमान किया

 


भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
श्रीवर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ व महिला मंडल भीलवाड़ा शहर के तत्वावधान में वर्षीतप करने वाली तपस्वी श्राविकाओं व एक श्रावक का बहुमान किया गया। समारोह नाडी मोहल्ला स्थित महावीर भवन में आयोजित किया गया। गुरु मैया मधु कंवर, प्रतिभा व डॉ. चिंतन के सानिध्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता श्रीजैन कांफ्रेंस की राष्ट्रीय अध्यक्षा पुष्पा गोखरू ने की। मुख्य अतिथि कांता चौधरी थीं। विशिष्ट अतिथि पुष्पा खमेसरा, नीता खटवड़, मेवाड़ महिला मंडल अध्यक्ष कमला चौधरी, महामंत्री प्रमिला सूर्या, कोषाध्यक्ष अंजू चपलोत, अखिल भारतीय महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्षा बसंता डांगी, बलवीर देवी चोरड़िया रही। समारोह को संबोधित करते हुए शहर महिला मंडल अध्यक्ष मंजू सिघवी ने कहा कि वर्षीतप करने वाले भाई बहनों का अभिनंदन का लाभ मिलना पुण्यवाणी है। महिला मंडल महामंत्री मधु लोढ़ा ने कहा कि तपस्या में तन-मन लगा, इंद्रियों पर विजय पाकर कर्मों की निर्जरा करना होता है। आयोजन की शुरुआत इंदिरा डांगी, रेखा डांगी, डिंपल सिंघवी एवं रिंकू पोखरना ने मंगलाचरण से की। इसके बाद इंदिरा खमेसरा, अरुणा पोखरना, चंचल छाजेड़, सुशीला खमेसरा, सुनीता बागचार, ज्योति कोठारी, तारा छाजेड़ आदि ने स्वागत गीत के माध्यम से तपस्वी श्राविकाओं का स्वागत किया। तपस्वियों के सिर पर मुकुट लगाकर उन्हें आसन ग्रहण करवाया गया। तपस्वियों ने बताया कि तपस्या करते हुए 5 से 7 साल हो चुके हैं उनके शरीर में जो भी रोग थे वे समाप्त हो चुके हैं, उन्हें किसी भी दवाई का सेवन नहीं करना पड़ा। कोरोना महामारी में भी परिवार के सभी लोग बीमार हुए थे लेकिन तपस्या करने वालों की साता थी और उनकी तपस्या अनवरत जारी रही। समारोह के दौरान सकल जैन महिला मंडल की सदस्य, जैन कांफ्रेंस महिला शाखा, शांति भवन, राज भवन, अंबेश भवन, बापूनगर, अहिंसा भवन, अरिहंत भवन, जैन संस्कार मंच, न्यू आजाद नगर, समता भवन, कुसुमांजलि बहुमंडल, सुभाष नगर, यश स्वाध्याय भवन, शीतल स्वाध्याय भवन, काशीपुरी, आदिनाथ कांचीपुरम सहित कई मंडल मौजूद रहे। भीलवाड़ा मंडल से जयश्री सिसोदिया, मधु खमेसरा, ललिता बरडिया, नीतू खटवड़, ललिता पीपाड़ा, रेखा पीपाड़ा, ललिता खमेसरा, रेखा नानेचा आदि मौजूद रहीं। इस दौरान संघ अध्यक्ष नाथूलाल छाजेड़, मंत्री पंकज पोखरना, राम सिंह चौधरी, प्रदीप सिसोदिया, भूपेश सिंघवी, दलपत डांगी, पारसमल कुकड़ा, पदम डांगी, ललित लोढ़ा, धर्म चंद नंदावत, लक्ष्मी लाल खमेसरा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना