तीन कहानियां: ठगी में गवाई मेहनत की कमाई, आप भी लें सबक

 


भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
एक ओर जहां टेक्नोलॉजी अपने चरम पर है और लोगों को ऑनलाइन के नाम पर कई सुविधाएं मिल रही हैं वहीं इस टेक्नोलॉजी का गलत फायदा भी उठाया जा रहा है। हम आपसे तीन ऐसी घटनाएं शेयर कर रहे हैं जिससे कि आप सावधान हो जाएं और ठगी का शिकार न होने पाएं।
केस-1
अजमेर में युवती से ऑनलाइन फ्रॉड

अजमेर में युवती को रिलायंस जिओ टावर कंपनी में जॉब दिलवाने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। कॉलर ने पीड़ित को बातों में उलझाकर कंपनी के अलग-अलग चार्जेस बताकर 17 हजार 335 रुपए विड्रोल करवा लिए। पीड़ित की ओर से क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। 
फुलेरा हाल वैशाली नगर अजमेर निवासी रक्षणा रोज ने बताया कि उन्होंने जॉब एडवर्टाइजमेंट देखा और एडवर्टाइजमेंट पर दिए नंबर पर संपर्क किया। इसके बाद मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर काजल वर्मा नाम की लड़की से बात हुई। जिसने रिलायंस जिओ टावर कंपनी में जॉब लगवाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन फीस, फाइल चार्ज, यूनिफॉर्म चार्ज के साथ ही अलग-अलग चार्जेस बता कर 17 हजार 335 रुपए विड्रोल करवा लिए। पीड़ित युवती ने बताया कि कॉलर ने उसे ट्रेनिंग लेटर प्रोवाइड करवाया था। जिसके कारण वह उसके झांसे में आ गई। कॉलर द्वारा दिए गए क्यूआर कोड जो कि धीरज गुर्जर के नाम से था उस पर अमाउंट भेज दिया। पीड़ित युवती ने जब कॉलर से रुपए वापस मांगे तो पीड़ित को बातों में उलझाया गया। इसके बाद युवती ने मुकदमा दर्ज करवाया है।
केस-2
अजमेर में रेलवे अधिकारी को बदमाशों ने बिजली कनेक्शन काटने का झांसा दिया और फिर क्विक शेयर एप डाउनलोड करवाकर 35 हजार 900 रुपए विड्रोल कर लिए। हरीभाऊ उपाध्याय नगर निवासी रेलवे में कार्यरत धर्मेंद्र कुमार ओझा पुत्र रमेश चंद ओझा ने बताया कि उनके पास बिजली का कनेक्शन काटने का मैसेज आया। मैसेज आने पर उन्होंने उस नंबर पर संपर्क किया तो कॉलर ने बिजली का कनेक्शन काटने का झांसा देकर क्विक शेयर एप डाउनलोड करवाया और बिना ओटीपी बताए उनके बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट से डेबिट कार्ड के जरिए 35 हजार 900 रुपए विड्रोल कर लिए। पीड़ित अधिकारी ने बताया कि उनकी राशि के भुगतान के लिए उन्होंने किसी तरह से अधिकृत नहीं किया और वह किसी अज्ञात अकाउंट में चले गए। पीड़ित की ओर से मामले में साइबर सेल को शिकायत देने के साथ ही क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
केस-3
अजमेर में वकील महिला के साथ 75 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को बिजली विभाग में कस्टमर केयर ऑफिसर बताकर ऐप डाउन लोड कराया और खाते से राशि निकाल ली। पीड़िता ने अलवर गेट थाने में मामला दर्ज कराया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी