रविवार को जिले सहित प्रदेश में आठवीं बोर्ड परीक्षा हुई आयोजित

 


राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) राजस्थान के शिक्षा विभाग में आज नया रिकॉर्ड बन गया है।  जिले सहित  राजस्थान के इतिहास में पहली बार आठवीं बोर्ड परीक्षा रविवार को आयोजित हुई । राजस्थान में आठवीं बोर्ड की परीक्षायें 17 अप्रेल यानि रविवार से शुरू हो गई हैं। 17 अप्रेल से 17 मई के मध्य होने वाली 8 वी बोर्ड की परीक्षा में तीन पेपर रविवार को होंगे। इनमें 17अप्रेल, 1 मई व 8 मई की तारीख को रविवार है फिर भी परीक्षा होगी।  राजस्थान के शिक्षा विभाग के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है जब बोर्ड की परीक्षा रविवार को आयोजित हुई हो. यह पहला मौका है।

राजस्थान शिक्षक संघ एकिकृत के प्रदेश प्रवक्ता राव गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया   कि अब तक का यह रिकॉर्ड रहा है कि रविवार के दिन बोर्ड की किसी भी प्रकार की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है. लेकिन ऐसा पहली बार है जब आनन फानन में नया टाइम टेबल बनाया गया है और रविवार के दिन परीक्षा आयोजित कराई जा रही हैं। 

शिक्षा विभाग ने इसलिये किया ऐसा

शिक्षा विभाग ने 8वी व 5 वी की परीक्षा का समय दोपहर2 बजे से 4:30 बजे तय किया । लेकिन अचानक मौसम विभाग का रेड अलर्ट आया कि परीक्षा के दौरान भारी गर्मी और लू की संभावना है. इससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता था. ऐसे में परिजनों और शिक्षकों की डिमांड पर राज्य सरकार ने पुराने टाइम टेबल को चेंज किया और आनन फानन में रविवार के दिन से परीक्षा की तिथि को तय कर दिया.

कुल 12 लाख 64 हजार 194 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं

राजस्थान के आठवीं बोर्ड में कुल 12 लाख 64 हजार 194 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. ये स्टूडेंट्स 8 हजार 323 परीक्षा केंद्रों परीक्षा दे रहे हैं. रविवार को पहले दिन 8वीं बोर्ड का गणित का पेपर आयोजित किया गया. रविवार के दिन से परीक्षा देने को लेकर बच्चों और शिक्षकों में एक अलग तरह का उत्साह था. हालांकि पूर्व में शिक्षक संगठनों ने रविवार को परीक्षा को लेकर अपना विरोध सरकार के समक्ष दर्ज कराया था.

अब सुबह 10:30 बजे  से दोपहर 1 बजे तक होगा पेपर

नये टाइम टेबल के अनुसार अब 8वी के बच्चे सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे बीच में परीक्षा देकर अपने घर वापस जा सकेंगे। वही दो दीन पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उदयपुर दौरे के दौरान राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत ने सदस्यों ने बोर्ड ड्यूटी हार्ड ड्यूटी पर पी एल भुगतान करने को लेकर ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया कि राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा आठवीं एवं कक्षा पांचवी को महत्वपूर्ण मानते हुए रविवार के दिन  परीक्षा आयोजित करने का निर्णय विभाग एवं सरकार द्वारा लिया गया है ऐसी स्थिति में बोर्ड ड्यूटी को हार्ड ड्यूटी मानते हुए प्रत्येक एक दिवस के लिए एक उपार्जित अवकाश का लाभ शिक्षकों को दिया जावे।  राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह असोलिया ने बताया कि पूर्व में सरकार द्वारा भीषण गर्मी में विद्यार्थियों के लिए समय विभाग चक्र निर्धारित किया गया था जिसे संगठन द्वारा संशोधन की मांग सरकार के समक्ष रखी गई विभाग ने समय परिवर्तन तो कर दिया लेकिन परीक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए रविवार के दिन परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया । ऐसी स्थिति में सरकार से मांग की जाती है कि बोर्ड ड्यूटी को हार्ड ड्यूटी मानते हुए प्रत्येक एक दिवस के लिए एक पीएल का भुगतान शिक्षकों को किया जावे । यह मांग संगठन के प्रदेश प्रवक्ता एवं मिडिया इंचार्ज राव गोपाल सिंह आसोलिया, पुष्पराज सिंह शक्तावत, कृष्णा सोलंकी ,यशवंत पांडे ,देवेंद्र शर्मा, भूषण जोशी द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना