रामनवमी के जुलूस में युवक से मारपीट, चाकू दिखाकर दी धमकी, केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा हलचल.

रामनवमी के जुलूस में एक युवक को दो भाइयों ने न केवल धक्का देकर नीचे गिरा दिया बल्कि मारपीट कर चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़त का आरोप है कि ये लोग समुदाय विशेष के इलाके में उसके साथ अनहोनी कर  गांव का सांप्रदायिक माहौल खराब करने की नियत भी रखे हुये थे। हमीरगढ़ के मस्जिद चौक में हुई इस घटना को लेकर पीडि़त ने हमीरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। 
हमीरगढ़ पुलिस के अनुसार, हमीरगढ़ निवासी दुर्गालाल पुत्र लादूलाल नायक ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि हमीरगढ़ में दस अप्रैल को रामनवमी के जुलूस का आयोजन रखा गया था। इस जुलूस में परिवादी भी सम्मिलित हुआ। जुलूस तालाब की पाल स्थित रघुनाथ मंदिर से मस्जिद चौक पहुंचा, इस जुलूस में राजवीर सिंह व बलवीर सिंह पुत्र प्रतापसिंह ने जुलूस मस्जिद चौक पहुंचते ही दोनों ने परिवादी को देवनारायण मंदिर की गली में परिवादी को धक्का देकर मारपीट करने लगे। जातिगत अपमानित किया। ल_ से मारने लगे। उन्होंने चाकू निकाल कर परिवादी को जान से मारने की धमकी दी। ये लोग समुदाय विशेष के इलाके में परिवादी के साथ कोई अनहोनी कर गांव का सांप्रदायिक माहौल खराब करने की नियत रखे थे। परिवादी वहां से भाग कर हमीरगढ़ थाने गया और रिपोर्ट दी। परिवादी ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि आरोपित दोनों भाइयों से उसे खतरा है। उसके साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है। परिवादी व उसके परिवार के साथ भविष्य में कोई भी घटना घटित होती है तो इसके जिम्मेदार ये दोनों होंगे। पुलिस ने नायक की रिपोर्ट पर एससीएसटी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इसकी जांच डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज