रामनवमी के जुलूस में युवक से मारपीट, चाकू दिखाकर दी धमकी, केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा हलचल.

रामनवमी के जुलूस में एक युवक को दो भाइयों ने न केवल धक्का देकर नीचे गिरा दिया बल्कि मारपीट कर चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़त का आरोप है कि ये लोग समुदाय विशेष के इलाके में उसके साथ अनहोनी कर  गांव का सांप्रदायिक माहौल खराब करने की नियत भी रखे हुये थे। हमीरगढ़ के मस्जिद चौक में हुई इस घटना को लेकर पीडि़त ने हमीरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। 
हमीरगढ़ पुलिस के अनुसार, हमीरगढ़ निवासी दुर्गालाल पुत्र लादूलाल नायक ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि हमीरगढ़ में दस अप्रैल को रामनवमी के जुलूस का आयोजन रखा गया था। इस जुलूस में परिवादी भी सम्मिलित हुआ। जुलूस तालाब की पाल स्थित रघुनाथ मंदिर से मस्जिद चौक पहुंचा, इस जुलूस में राजवीर सिंह व बलवीर सिंह पुत्र प्रतापसिंह ने जुलूस मस्जिद चौक पहुंचते ही दोनों ने परिवादी को देवनारायण मंदिर की गली में परिवादी को धक्का देकर मारपीट करने लगे। जातिगत अपमानित किया। ल_ से मारने लगे। उन्होंने चाकू निकाल कर परिवादी को जान से मारने की धमकी दी। ये लोग समुदाय विशेष के इलाके में परिवादी के साथ कोई अनहोनी कर गांव का सांप्रदायिक माहौल खराब करने की नियत रखे थे। परिवादी वहां से भाग कर हमीरगढ़ थाने गया और रिपोर्ट दी। परिवादी ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि आरोपित दोनों भाइयों से उसे खतरा है। उसके साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है। परिवादी व उसके परिवार के साथ भविष्य में कोई भी घटना घटित होती है तो इसके जिम्मेदार ये दोनों होंगे। पुलिस ने नायक की रिपोर्ट पर एससीएसटी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इसकी जांच डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी