एक माह से न्याय के लिए भटक रही गैंगरेप पीडि़ता, एसपी से की जांच अधिकारी बदलने की मांग


 भीलवाड़ा हलचल.

गैंगरेप पीडि़त महिला को एफआईआर दर्ज कराने के एक माह बाद भी पुलिस महकमा न्याय नहीं दिला पा रहा है। ऐसे में यह पीडि़ता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। पीडि़ता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार करते हुये मामले में जांच अधिकारी बदलने की बात कही। 
पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उसने सामुहिक दुष्कर्म के संबंध में प्रतापनगर थाने में 185/ 22 दर्ज करवाया था। इस मामले को लेकर महिला का आरोप है कि जांच अधिकारी द्वारा आरोपितों से मिलीभगती कर पीडि़ता व उसके गवाहों के बयान कथनानुसार लेखबद्ध नहीं किये। इस बीच आरोपित व उसके परिजन, पीडि़ता को लगातार मुकदमा उठाने के लिए दबाव बना रहे हैं। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में पत्रावली तलब कर अन्य उच्चाधिकारी से मामले की जांच करवाकर आरोपितों को गिरफ्तार कराने की मांग की। 
महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना-पत्र में बताया कि 5 मार्च 22 को दिन में 12.30 बजे घर पर थी। इस दौरान कन्हैयालाल कीर, बदरदू लाल कीर, राजू कीर बोलेरो लेकर परिवादिया के मकान पर आये और उसे विश्वास में लेकर बाचतीत करने लगे। कोल्डड्रिंक में उसे शराब व नशीली वस्तु पिलवा दी और इसके बाद बंदूक निकाल कर डरा-धमका कर कन्हैया कीर व बरदू कीर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके गले में पहले सोने के 12 मोती व पैंडल छीन लिया और स्कूटी की चॉबी भी निकाल कर ले गये। जान से मारने की धमकी दी। इस रिपोर्ट पर प्रताप नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसकी जांच डीएसपी को सौंपी थी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत