खुद का मकान होने के बावजूद मंदिर में रहने को विवश दिव्यांग की नहीं सुन रही पुलिस, पीडि़त ने दी आत्महत्या की चेतावनी

 


 भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के 50 वर्षीय देबीलाल को खुद का मकान होने के बावजूद पिछले सात साल से मंदिर में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। घर व जमीन दिलाने की मांग को लेकर देबीलाल कई बार पुलिस से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। पीड़ा की बात तो यह है कि देबीलाल दोनों पैरों से दिव्यांग हैं और परिवार के नाम पर उनके भाइयों के अलावा कोई नहीं है।
   खंगारजी का खेड़ा मांडलगढ़  निवासी देबीलाल रेबारी पुत्र लक्ष्मण रेबारी ने शुक्रवार को एसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि वह अविवाहित है। उसका भाई लालू भी अविवाहित है। इसके चलते उसके भाई लालू ने बड़े भाई हरलाल रेबारी के बेटे पप्पूलाल को गोद ले लिया। देबीलाल ने कहा कि पप्पू को लालू ने गोद लिया और अपनी संपत्ति उसके नाम कर दी। इसी बीच पप्पू के मन में खोट पैदा हो गया और वह देबीलाल का मकान और जमीन भी हड़पने की नीयत रखने लगा। इसके चलते लालू पुत्र लक्ष्मण रेबारी, हरलाल पुत्र लक्ष्मण रेबारी, पप्पूलाल, शैतान पुत्र हरलाल रेबारी, गजरी पत्नी पप्पूलाल व गेंदा पत्नी हरलाल रेबारी ने धोखे से उसका मकान व जमीन हड़प ली और उसे बाहर निकाल दिया। इसके चलते वह 7 साल से पीलिया की झूंपडिय़ा स्थित देवनारायण मंदिर में रहने को मजबूर है। देबीलाल का आरोप है कि  उसके कुएं, दो बाड़ों, मोटर इंजन, पाइप व अन्य संपत्ति भी हड़प कर लिये गये।  देबीलाल ने बताया कि उसने पहले 2 व 14 मार्च को भी कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा था लेकिन पुलिस टालमटोल का रवैया अपना रही है। देबीलाल ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि पांच दिन में उसकी मांग पर सुनवाई होकर कार्रवाई नहीं होने पर उसे इच्छामृत्यु की इजाजत दी जाए नहीं तो वह आत्महत्या कर लेगा। ज्ञापन में देबीलाल ने उसकी संपत्ति दिलाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज