धोख लगाने के बहाने युवक को ले गये जंगल में, किया जानलेवा हमला, केस दर्ज


 भीलवाड़ा हलचल। जिले के शाहपुरा थाने के एक गांव से युवक को धोख लगाने के बहाने जंगल में ले जाकर हमला करने के बाद अचेतावस्ता में फैंकने के बाद हमलावर फरार हो गये। युवक का उपचार करवाते हुये पीडि़त के भाई ने थाने में रिपोर्ट दी है। 
शाहपुरा थाना प्रभारी घनश्यामसिंह देवड़ा ने हलचल को बताया कि गोपालपुरा निवासी सांवरलाल पुत्र लादूलाल कुमावत 13 अप्रैल की शाम अपने घर के बाहर था। इसी दौरान सांवर का परिचित बाइक से वहां पहुंचा, जहां उसे तेजाजी को धोख लगाने के बहाने अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया। जंगल में दो युवक पहले से मौजूद थे। इन लोगों ने कुछ और लोगों को फोन कर बुलाया। बाद में सांवर से अभद्रता करते हुये उसे बेरहमी से पीटा गया। उसके कंधे पर चाकू से हमला किया। उसका एक हाथ भी चाकू के वार से बचने के प्रयास में जख्मी हो गया। घायल सांवर को हमलावर जंगल में ही खाई में पटक कर भाग निकले। सांवर ने बाद में अपने भाई कैलाश को फोन से घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायल सांवर का रात में उपचार करवाया। इस घटना को लेकर  मुरली मनोहर लौहार, लोकेश कुमावत, महेंद्र तेली, परमेश गाडरी सोनू चौहान  सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा