दहेज का सामन पसंद नहीं आया तो वर पक्ष ने लड़की के पिता पर फेंके पत्थर

 

भरतपुर । दहेज का सामान पसंद नहीं आने पर साफ्टवेयर इंजीनियर लड़के और उसके स्वजनों ने लड़की के पिता पर पत्थर फेंकने के साथ ही अभद्र व्यवहार किया। बृहस्पतिवार को होने वाली शादी का शगुन लेकर लड़के के घर पहुंचे लड़की के पिता को अन्दर नहीं प्रवेश करने दिया गया । लड़की के पिता ने इस सम्बन्ध में भरतपुर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी की 21 अप्रैल को शादी होनी है, लेकिन लड़के वाले पहले दिए गए दहेज के सामना को घटिया बताकर शादी से इंकार कर रहे हैं।

यह है मामला

भतरपुर के बृज नगर क्षेत्र का यह मामला है। कृषि अनुसंधान विभाग में तकनीकी अधिकारी पद पर कार्यरत गोविन्द प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी नेहा की शादी लखन सिंह के बेटे सोनवीर से 21 अप्रैल को होना तय हुआ था। मंगलवार को वह अपने रिश्तेदारों के साथ शगुन लेकर लड़के के घर पहुंचा था। लेकिन लड़के वालों ने घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया और फिर उन पर पत्थर फेंके, अभद्र व्यवहार किया। जब उन्होंने कारण जानना चाहा तो लड़के के पिता ने कहा कि आपने दहेज कचरा दिया है। दहेज का सामान सस्ता है। यह हमारे लायक नहीं है। हम शादी नहीं करेंगे।गोविन्द प्रसाद ने बताया कि उन्होंने दोनों पक्षों में बनी सहमति के अनुसार दस दिन पहले दहेज का सामान लड़के के घर भेज दिया था। जिसमें एसी, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन सहित अन्य समान शामिल है। दोनों ही पक्षों ने शादी के कार्ड भी बांट दिए हैं। उन्होंने बताया कि नेहा और सोनवीर की सगाई सात फरवरी को हुई थी। सोनवर पुणे की एक कम्पनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है, वहीं नेहा ने कामर्स में मास्टर्स किया है। दोनों ने पिछले दिनों उदयपुर में प्री-वेडिंग शूट भी करवाया था। मथुरा गेट पुलिस थाने में दर्ज इस मामले की जांच की जा रही है। महिला थाना भी अपने स्तर पर जांच कर रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी