मुनि ने बच्चे से की कुकर्म करने की कोशिश, आक्रोशित लोगों ने पीटकर शहर से भगाया

 


अजमेर में एक मुनि पर किशोर के साथ कुकर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने मुनि की जमकर पिटाई कर दी। उससे समाज के लोगों ने कमंडल और पिच्छिका छीनकर शहर से भगा दिया। 

जानकारी के अनुसार मदार स्थित एक धर्म विशेष का उपासना स्थल है। वहां एक मुनि ठहरे हुए थे। एक किशोर के पिता ने मुनि के विश्राम गृह में सेवा कार्य के लिए अपने बेटे को भेजा।पीड़ित लड़के का कहना है कि मुनि ने उससे हाथ-पैर की मालिश करवाई और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। किशोर ने परिजनों को यह बात बताई।

पीड़ित के परिजन ने 10 अप्रैल को समिति के अध्यक्ष को लिखित शिकायत दी थी। 11 अप्रैल को कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित किशोर के परिजनों ने समाज के पदाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई। जिसके बाद मुनि से पूछताछ की गई तो उसने गलती स्वीकार कर ली। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी। उससे आचार्य पद, पिच्छिका कमंडल वापस ले लिया और कपड़े पहनाकर अजमेर से रवाना कर दिया। 


बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजलि शर्मा और सदस्य अरविंद मीणा ने बताया कि किसी नाबालिग के साथ यौन हिंसा हुई तो समिति इसकी जांच करेगी और जरूरत पड़ने पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा। शर्मा और मीणा ने कहा कि इस घटनाक्रम को लेकर जानकारी छिपाने की बात सामने आ रही है, जो पॉक्सो के तहत आपराधिक कृत्य है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा