पचास किलो नींबू चोरी

 


जयपुर. 

  नींबू इस साल ड्राई फ्रूट की कीमतों में बिक रहा है। फलों और बाकि सब्जियों की कीमतें तो दूर दूर तक नींबू के भावों को छू नहीं पा रही हैं। इस बीच जयपुर से नींबू चोरी होेने का एक केस सामने आया है। मुहाना मंडी के एक व्यापारी ने अपनी दुकान से नींबू के कई कार्टन चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी है। इस चोरी का सीसी फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है।

LEMON

जिसमें चोर नींबू के कार्टन ई रिक्शा में रखकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस फुटेज के आधार पर अब मुहाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मंड़ी में सब्जी ब्लॉक में दुकान करने वाले दीपक शर्मा के यहां पर चोरी हुई है। एक कार्टन करीब आठ दिन पहले और दूसरा करीब दो दिन पहले चोरी हुआ। दोनो में करीब पचास किलो नींबू रखे हुए थे।

 इनका खुदरा भाव हजारों रुपयों में है। वहीं थोक में भी कीमत हजारों रुपए है। कारोबारी दीपक का कहना है कि छह से सात हजार रुपए कीमत का माल था जो खुदरा में करीब बारह से पंद्रह तक बिकता। नींबू पहले ही कम आ रहे हैं। उन्हें संभाल कर रखा गया लेकिन उसके बाद भी चोरी हो गए। उधर मंडी का मैनेजमेंट संभालने वाले राहुल तंवर ने कहा कि पहले भी चोरी के कई मामले सामने आए हैं।

  गौरतलब है कि कुछ दिन पहले यूपी के कानपुर से लाखों रुपयों के नींबू चोरी होने का मामला सामने आया था। किसान के खेत से ही ये नींबू चोरी हो गए थे। उसके बाद किसान ने खेत की रखवाली के लिए गार्ड तक रखे और इन गार्ड का मेहनताना भी खुद ने ही देना शुरु किया। पुलिस इस मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं कर सकी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना