चपरासी हत्याकांड-देवर-भाभी सहित तीनों आरोपित कोर्ट में पेश, दो दिन रिमांड पर भेजा
भीलवाड़ा हलचल। जिले के गुलाबपुरा थाने की वीर तेजा कॉलोनी में रिटायर्ड चपरासी की हत्या मामले में गिरफ्तार देवर-भाभी व एक अन्य महिला को गुलाबपुरा पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को दो दिन रिमांड पर भेज दिया गया। तीनों आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि सेवानिवृत्त चपरासी, धक्का-मुक्की होने से छत से नीचे गिर पड़ा, जिससे मौत हो गई। ऐसे में पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार र्है। इस रिपोर्ट से ही मौत के वास्तविक कारण सामने आ पायेंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें