ट्रोला और बोलेरो की टक्कर में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

 


जोधपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात एक बोलेरो आगे चल रही ट्रोला में जा भिड़ी। हादसे में एक ही परिवार की छह लोगों की मौत हो गई। चूरू निवासी परिवार नागाणा कुलदेवी के दर्शन के लिए जा रहा था।

बिलाड़ा के पास जुरली फांटा के पास रात करीब एक बजे एक ट्रोला और बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायलों ने बिलाड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस का कहना है कि हादसा इतना भीषणा था कि बोलेरो का अगला हिस्सा ट्रोले के पीछे फंस गया। तीन लोग बोलेरो में बुरी तरह से फंस गए थे। उन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग और चालकों ने अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू किया। घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन तीन घायलों की भी मौत हो गई। 

तीन घायल जोधपुर रेफर
वहीं घायल संजू कंवर और पवन सिंह को जोधपुर रेफर किया गया है, जबकि चैन सिंह का बिलाड़ा अस्पताल में ही इलाज जारी है। घायलों से मिलने जिला कलेक्टर मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे।

हादसे में इनकी गई जान
चूरू निवासी विजय सिंह, उदय प्रताप सिंह, मंजू कंवर, प्रवीण सिंह, दर्पण सिंह और मधुकंवर की मृत्यु हो गई। 



सीएम ने किया शोक व्यक्त 
जोधपुर सड़क दुर्घटना को लेकर सीएम गहलोत ने शोक जताया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि जोधपुर के बिलाड़ा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना