राजस्व मंत्री रामलाल जाट आज भीलवाड़ा आएंगे

 

भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
राजस्व मंत्री रामलाल जाट गुरुवार से जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। गुरुवार को राजस्व मंत्री जाट शाम 5 बजे हुरड़ा व शाम 7 बजे अखेपुरा क्षेत्र में सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद वे रात्रि 8.30 बजे सर्किट हाउस पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ा महुआ, पंचायत समिति सुवाणा के भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे सामुदायिक केन्द्र भगवानपुरा, पंचायत समिति मांडल के भवन का शिलान्यास कर ब्लॉक मांडल क्षेत्र के स्वास्थ्य मेले एवं आम सभा में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेड़ा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिताम्बा के भवन का शिलान्यास करेंगे एवं करेड़ा क्षेत्र में स्वास्थ्य मेला एवं आम सभा को संबोधित करेंगे।
जाट 30 अप्रेल को सुबह 11 बजे उपखण्ड कार्यालय शाहपुरा में महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण करेंगे तथा दोपहर 12.30 बजे दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. फूलियाकलां में नवनिर्मित भवन (चारा गोदाम) का लोकार्पण कर दोपहर 2 बजे श्री कल्याण सेवा संस्थान फूलियाकलां द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलियाकलां में बनाए जा रहे नवीन भवन का शिलान्यास करेंगेे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज