नशे की हालत में युवक ने परिजनों को बाहर निकाल घर में लगाई आग, बाइक सहित अन्य सामान जलकर राख

 


भीलवाड़ा हलचल न्यूज़.
 शहर के बाबा धाम इलाके में बुधवार रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब नशे की हालत में एक युवक ने परिवार के सदस्यों को बाहर निकाल कर घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और आग लगा दी मौके पर पहुंची प्रताप नगर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाया उधर आग लगाने वाले युवक की भी जुए के कारण दम घुटने से हालत बिगड़ गई , जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रताप नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल जानकीलाल में बीएचएम को बताया कि बाबा धाम पुलिस चौकी के पास स्थित कृष्णा स्कूल के पीछे रहने वाले पवन कुमार पुत्र करमचंद खटीक ने नशे की हालत में बुधवार रात परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकाल दिया ।इसके बाद पवन ने मकान का मेन गेट अंदर से बंद कर लिया। पवन ने मकान के अंदर खड़ी बाइक के साथ ही कूलर और कपड़ों को आग के हवाले कर दिया इस घटना में बाइक कूलर व कपड़े आदि सामान जलकर राख हो गए। वहीं मकान में धुआं फैल गया इसके चलते पवन कुमार की हालत भी बिगड़ गई ।इतना ही नहीं आगजनी की घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई। उधर,  क्षेत्र के लोगों की सूचना पर दीवान जानकी लाल पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर मकान में प्रवेश किया। पुलिस ने क्षेत्र के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। वही धुंए के प्रभाव से अचेत हुए पवन कुमार को मकान से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। दीवान जानकीलाल का कहना है कि देर रात तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज