नौकर से इश्क लगा बैठी बिजनेसमैन की बीवी, फिर पति को दी दर्दनाक मौत
धनबाद (झारखंड). शादीशुदा होने के बाद किसी दूसरे से इश्क फरमाना या फिर संबंध बनाना यानि आगे चलकर किसी अपराध को जन्म देना है। जहां प्रेमी जोड़े इस रिलेशन में इतने डूब जाते है कि वह प्रेमी के साथ मिलकर हत्या तक कर देते हैं। झारखंड के धनबाद से एक ऐसा ही खौफनाक मामला सामने आया है। जहां एक बिजनेसमैन की बीवी को अपने हसबैंड के साथ काम करने वाले नौकर से प्यार हो गया। वह नौकर के प्रेम में इतना डूब गई कि उसने अपने पति की हत्या करवा दी। इस घटना को अंजाम देने के लिए दोनों ने ऐसी साजिश रची कि मृतक खुद वा खुद उसमें फंसता ही चला गया। धनबाद पुलिस ने किया चौंकाना वाला खुलासा
नौकर से दिल लगा बैठी बीवी अवैध संबंध में बन गई कातिल बीवी ने पति को मारने के लिए उसकी पहले गर्लफ्रेंड बनवाई |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें