बड़े ही नहीं बच्चों को भी फेस मास्क लगाने की हो रही पहल

 


कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर फेस मास्क पहनने की जरूरत पर जोर दिया है। खासतौर से पब्लिक प्लेस पर। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित कई राज्य सरकारों ने मास्क कम्पलसरी कर दिया है।

दिल्ली सरकार ने भी पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया है और इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

हालांकि ICMR के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रमन गंगाखेड़कर का कहना है कि देश में खतरे जैसी कोई बात नहीं है। केस बढ़ने को देश में चौथी लहर से जोड़कर न देखा जाए।

मुंबई, वॉकहार्ट अस्पताल के क्रिटिकल केयर मेडिसिन और आईसीयू के डायरेक्टर डॉ बिपिन जिभकाटे ने कहा है कि ‘सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि बच्चों को भी मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।’

वहीं अपोलो अस्पताल के पीडियाट्रिक डॉ नमित जेराथ कहते हैं कि ज्यादा छोटे बच्चों मास्क पहनाने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। थोड़े बड़े बच्चों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा सकता है वह भी माता-पिता की देखे-रेख में। छोटे बच्चों के पेरेंट्स को मेरी सलाह है कि ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगह में उन्हें ले जाने से बचना ही कोरोना का बचाव है।

डॉक्टर की राय के बाद अब नजर डालते हैं मास्क को लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन पर

क्या है बच्चों को मास्क पहनाने से संबंधित गाइडलाइन

  • 5 साल या इससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क जरूरी नहीं।
  • 6 -11 साल के बच्चे पेरेंट्स की देखरेख में मास्क पहन सकते हैं।
  • 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए मास्क जरूरी है।
  • मास्क पहनने से पहले हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें।

पेरेंट्स हैं कंफ्यूज

दिल्ली में बच्चों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई पेरेंट्स के मन में यह सवाल है कि क्या वाकई बच्चों को मास्क पहनाना चाहिए!

अगर हां तो किस उम्र तक के बच्चों को? इन सवालों का जवाब जानने के लिए हमने बात की राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली के डॉक्टर भरत और डॉ. लोकेश महाजन, पीडियाट्रिक्स, क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल फरीदाबाद से।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज