बैंक पासबुक में एंट्री के लिए धूप में खड़े होने को मजबूर ग्राहक

 

गंगापुर (मोना शर्मा)। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा गंगापुर के बाहर धूप में कतार लगी है। यह कतार पैसे लेने या जमा कराने के लिए नहीं है बल्कि बैंक पासबुक में एंट्री कराने वालों की है। बैंक में रोल सैकड़ों ग्राहक आते हैं और बैंक पासबुक में एंट्री करवाते हैं। ऐसे में उन्हें एंट्री के लिए तेज धूप में खड़े होने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्राहकों के लिए छाया की व्यवस्था बैंक प्रबंधन की ओर से नहीं की गई है। इस संबंध में कई बार बैंक अधिकारियों से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से ग्राहकों में आक्रोश है।
खाता धारक राजमल शर्मा व नितेश जैन ने बताया कि गंगापुर कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा कस्बेवासियों को कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं। बैंक में एकमात्र पासबुक में इंद्राज करने की मशीन भी बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए धूप में लगाई गई है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा की एक भी मशीन कस्बे में नहीं लगाए जाने से इस बैंक के ग्राहकों को दूसरे बैंकों के एटीएम से पैसे निकलवाने को मजबूर होना पड़ रहा है और फिजूल पैसा कट रहा है। बैंक ने एकमात्र एटीएम मशीन बैंक के भीतर लगवा रखी है। बैंक बंद होने के साथ ही एटीएम मशीन भी बंद हो जाती है। बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम धारकों को अपने एटीएम कार्ड को शुरू करवाने के लिए भी 4 किलोमीटर दूर सहाड़ा जाना पड़ रहा है। बस स्टैंड पर बैंक का एक एटीएम लगा था जिसे भी 3 वर्ष पूर्व हटा दिया गया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज