बैंक पासबुक में एंट्री के लिए धूप में खड़े होने को मजबूर ग्राहक
गंगापुर (मोना शर्मा)। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा गंगापुर के बाहर धूप में कतार लगी है। यह कतार पैसे लेने या जमा कराने के लिए नहीं है बल्कि बैंक पासबुक में एंट्री कराने वालों की है। बैंक में रोल सैकड़ों ग्राहक आते हैं और बैंक पासबुक में एंट्री करवाते हैं। ऐसे में उन्हें एंट्री के लिए तेज धूप में खड़े होने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्राहकों के लिए छाया की व्यवस्था बैंक प्रबंधन की ओर से नहीं की गई है। इस संबंध में कई बार बैंक अधिकारियों से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से ग्राहकों में आक्रोश है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें