शादी से लौटते कार नहर में गिरी, तीन बारातियों की मौत, दो की हालत गंभीर

 


अयोध्या

शादी के बाद बारातियों की कार दर्शन नगर-गंगौली मार्ग पर बड़ी नहर में  गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसे के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया।अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के रंगोली के पास गुरुवार देर रात करीब 10:30 बजे बरात से लौटते समय एक कार नहर में गिर गई। हादसे में कार में सवार पांच लोगों में से तीन की मौत हो गई, जबकि दो का गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया गया कि कार में विजय पांडे पुत्र (28) अमरनाथ पांडे निवासी बैरमपुर, थाना इब्राहिमपुर, जिला अंबेडकर नगर, अतुल पांडे (25) पुत्र राम शंकर पांडे, रवि शर्मा (23) पुत्र विष्णु शर्मा, श्रवण पांडे (31) पुत्र राजेंद्र प्रसाद पांडे, अरविंद कुमार (42) पुत्र अनिरुद्ध कुमार सवार थे। ये सभी लोग इसी थाना क्षेत्र के पूरे पहलवान बरात में आए थे। बरात से लौट कर अपने घर जा रहे थे कि दर्शन नगर-गंगौली मार्ग पर बड़ी नहर में कार गिर जाने से सभी लोग पानी में डूब गए। लोगो की मदद से मौके से नहर से सभी को निकलवाया गया, जिसमें विजय कुमार पांडे व अरविंद कुमार को बचा लिया गया। जबकि, अतुल पांडे, रवि शर्मा व श्रवण पांडे की मृत्यु हो गई। सभी को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया, जिसमें विजय पांडे व अरविंद कुमार पांडे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर अधिकारी व एसडीआरएफ की टीम मौजूद रही। गाड़ी को नहर से बाहर निकलवाने का प्रयास चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक पूरा कलंदर राजेश सिंह ने बताया कि घायल व मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना