चार किमी एरिया के खेतों में लगी आग, ग्रामीणों ने पाया काबू
भीलवाड़ा (हलचल)। ग्राम पंचायत ईंटमारिया के नाहरगढ़ से ईंटमारिया रास्ते पर खाली पड़े किसानों के खेतों में अचानक आग लग गई। तेज गर्मी व हवा के चलते आग ने भयंकर रूप ले लिया। इस दौरान करीब 4 किमी एरिया में आग फैल गई। आसपास के किसानों ने तीन खेतों पर लगे इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया। इस दौरान दमकल भी मौके पर पहुंची लेकिन किसान आग पर पहले ही काबू पा चुके थे। खेत खाली होने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें