लूट मामले में पकड़े गए आरोपी ने लगा ली फांसी

 


राजसमंद

लूट मामले में पकड़े गए आरोपी ने मंगलवार को फांसी लगा ली।  कर्ज से परेशान होकर अधेड़ ने एक जनप्रतिनिधि से पैसे उधार लिए थे। उधार के पैसे समय पर लौटाने नहीं पड़े इसके लिए उसने लूट की झूठी कहानी रच पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो लूट की शिकायत देने वाला पीड़ित ही आरोपी निकला। इस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर रुपए बरामद कर लिए। पहले से कर्ज से परेशान और बाद में लूट मामले में बदनामी के डर से परेशान होकर अधेड़ ने फांसी लगा ली।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि झालो की मदार निवासी गोपाल कृष्ण सालवी ने 21 अप्रैल को उसके साथ लूट होने का मामला दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने जांच की तो लूट की कहानी झूठी निकली। इस पर सालवी से पूछताछ की तो सालवी ने स्वयं द्वारा लूट की कहानी रचने की बात कबूल की। पुलिस ने मामले का 24 घंटे में खुलासा किया और 3 लाख रुपए जब्त किए। मामला झूठा निकलने के कारण पुलिस ने आगे की कार्रवाई रोक दी। मंगलवार शाम को सालवी ने अपने पुराने मकान में फंदा बनाकर हुक से लटक गया। परिजनों ने फंदे पर लटका देख हल्ला कर पड़ौसियों को बुलाया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर खमनोर पुलिस पहुंची, लेकिन परिजनों ने शव उतारने से मना कर दिया। परिजनों ने कर्जदारों द्वारा परेशान करने के आरोप लगाए। पुलिस ने परिजनों से समझाइश की। इस पर रात 8.50 बजे शव को फंदे से उतारा गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान