लूट मामले में पकड़े गए आरोपी ने लगा ली फांसी

 


राजसमंद

लूट मामले में पकड़े गए आरोपी ने मंगलवार को फांसी लगा ली।  कर्ज से परेशान होकर अधेड़ ने एक जनप्रतिनिधि से पैसे उधार लिए थे। उधार के पैसे समय पर लौटाने नहीं पड़े इसके लिए उसने लूट की झूठी कहानी रच पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो लूट की शिकायत देने वाला पीड़ित ही आरोपी निकला। इस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर रुपए बरामद कर लिए। पहले से कर्ज से परेशान और बाद में लूट मामले में बदनामी के डर से परेशान होकर अधेड़ ने फांसी लगा ली।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि झालो की मदार निवासी गोपाल कृष्ण सालवी ने 21 अप्रैल को उसके साथ लूट होने का मामला दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने जांच की तो लूट की कहानी झूठी निकली। इस पर सालवी से पूछताछ की तो सालवी ने स्वयं द्वारा लूट की कहानी रचने की बात कबूल की। पुलिस ने मामले का 24 घंटे में खुलासा किया और 3 लाख रुपए जब्त किए। मामला झूठा निकलने के कारण पुलिस ने आगे की कार्रवाई रोक दी। मंगलवार शाम को सालवी ने अपने पुराने मकान में फंदा बनाकर हुक से लटक गया। परिजनों ने फंदे पर लटका देख हल्ला कर पड़ौसियों को बुलाया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर खमनोर पुलिस पहुंची, लेकिन परिजनों ने शव उतारने से मना कर दिया। परिजनों ने कर्जदारों द्वारा परेशान करने के आरोप लगाए। पुलिस ने परिजनों से समझाइश की। इस पर रात 8.50 बजे शव को फंदे से उतारा गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज