लूट मामले में पकड़े गए आरोपी ने लगा ली फांसी

 


राजसमंद

लूट मामले में पकड़े गए आरोपी ने मंगलवार को फांसी लगा ली।  कर्ज से परेशान होकर अधेड़ ने एक जनप्रतिनिधि से पैसे उधार लिए थे। उधार के पैसे समय पर लौटाने नहीं पड़े इसके लिए उसने लूट की झूठी कहानी रच पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो लूट की शिकायत देने वाला पीड़ित ही आरोपी निकला। इस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर रुपए बरामद कर लिए। पहले से कर्ज से परेशान और बाद में लूट मामले में बदनामी के डर से परेशान होकर अधेड़ ने फांसी लगा ली।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि झालो की मदार निवासी गोपाल कृष्ण सालवी ने 21 अप्रैल को उसके साथ लूट होने का मामला दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने जांच की तो लूट की कहानी झूठी निकली। इस पर सालवी से पूछताछ की तो सालवी ने स्वयं द्वारा लूट की कहानी रचने की बात कबूल की। पुलिस ने मामले का 24 घंटे में खुलासा किया और 3 लाख रुपए जब्त किए। मामला झूठा निकलने के कारण पुलिस ने आगे की कार्रवाई रोक दी। मंगलवार शाम को सालवी ने अपने पुराने मकान में फंदा बनाकर हुक से लटक गया। परिजनों ने फंदे पर लटका देख हल्ला कर पड़ौसियों को बुलाया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर खमनोर पुलिस पहुंची, लेकिन परिजनों ने शव उतारने से मना कर दिया। परिजनों ने कर्जदारों द्वारा परेशान करने के आरोप लगाए। पुलिस ने परिजनों से समझाइश की। इस पर रात 8.50 बजे शव को फंदे से उतारा गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज