संगम यूनिर्वसिटी के स्टूडेंट ने हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जान

 

 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। संगम यूनिर्वसिटी हॉस्टल में एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट की बॉडी हॉस्टल के रूम में पंखे से मफलर के सहारे लटकी मिली। इस घटना से अन्य स्टूडेंट्स में शोक छा गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुये मृतक के परिजनों को सूचना दी है। उनके भीलवाड़ा आने पर शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। अभी यह भी पता नहीं चल पाया कि स्टूडेंट ने किन कारणों के चलते सुसाइड किया। 
पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक भंवर सिंह ने हलचल को बताया कि बिहार के गया निवासी सुधांशु रंजन 20 पुत्र रंजीतकुमार रंजन अभी भीलवाड़ा मेंसंगम यूनिर्वसिटी के हॉस्टल में रह रहा था। सुधांशु संगम यूनिर्वसिटी से बी-फार्मेसी कर रहा था। मंगलवार की रात सुधांशु हॉस्टल परिसर स्थित अपने रूम में था। जहां उसने गले में मफलर का फंदा डाला और पंखे से झूल गया। हॉस्टल में ही रहने वाले साथी छात्रों को जब इस घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुर थाने पर सूचना दी। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी भिजवा दिया। साथ ही छात्र के हॉस्टल स्थित रूम को भी सील कर दिया गया। उन्होंने बीएचएन से कहा कि मृतक सुधांशु के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके भीलवाड़ा आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस का कहना है कि अभी तक सुसाइड के कोई कारण सामने नहीं आ पाये हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान