शराबी पेंटर ने पहले पत्नी से झगड़ा किया फिर फांसी लगाकर दे दी जान

 

अजमेर। अजमेर के गुर्जर धरती क्षेत्र में कलर पेंट का काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक युवक शराब का आदी था और सोमवार को पत्नी से झगड़ा करने के बाद कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने देर रात शव को जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और मंगलवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस सुसाइड के कारणों को लेकर जांच में जुटी है।

गुर्जर धरती निवासी म्रतक ललित सोगरा के पुत्र यतीश ने बताया कि सोमवार देर रात उसके पिता ललित सोगरा ( 37 ) पुत्र हेमराज ने अपने घर के कमरे में चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी उन्हें उसकी छोटी बहन द्वारा दी गई। इसके बाद बेटे यतीश चाकू से चुन्नी को काटकर पिता ललित को जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की ओर से मामले की सूचना अलवर गेट थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक ललित के शव को सोमवार रात मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद मंगलवार को सुबह परिजनों की मौजूदगी में पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वही मामले में अलवर गेट थाना पुलिस सुसाइड के कारणों को लेकर जांच में जुटी है।

पत्नी से झगड़ा करने के बाद किया सुसाइड

मृतक ललित के पुत्र यतीश ने बताया कि उनके परिवार में शादी थी और उसकी मां और सभी भाई बहन शादी में गए हुए थे। सोमवार को पिता ललित शादी में पहुंचे और मां से झगड़ा करके घर चले गए। इसके बाद मां ने छोटी बहन को पापा को देखने के लिए घर भेजा तो बहन ने बताया कि पापा ने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है।

मृतक था शराब का आदी

16 वर्षीय यतीश ने बताया कि उसके पिता ललित शराब के आदी थे और वह रोजाना उसकी मां के साथ मारपीट करने के साथ ही लड़ाई झगड़ा करते थे। बेटे यतीश ने बताया कि पिता ललित ने पूर्व में भी कई बार फांसी लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है। हालांकि इस पूरे मामले में अलवर गेट थाना पुलिस जांच में जुटी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा