ट्रेलर और टैंकर में भिडंत, एक व्यक्ति जिंदा जला

 

जयपुर
जयपुर में आज तड़के बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। उसकी पहचान तक नहीं की जा सकी है। शव के कुछ टुकड़े भर पुलिस को मिले हैं जिन्हें पुलिस ने जैसे तैसे बटोरा और उसके बाद मुर्दाघर में रखवाया है। सांगानेर सदर और चाकसू थाना क्षेत्र के नजदीक हुए इस हादसे के बाद काफी समय के लिए जाम के हालात बने।

बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनो क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाया और उसके बाद जाम खुलासा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि रिंग रोड, वाटिका के नजदीक, सीताराम टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी पर यह हादसा हुआ। रिंग रोड से होकर दोनो वाहन गुजर रहे थे। आगे चल रहे ट्रेलर में सामान भरा हुआ था और पीछे चल रहा ट्रेलर कैमिकल से भरा हुआ था।

 अचानक टैंकर चालक टैंकर से संतुलन खो बैठा और उसके बाद टैंकर ने आगे चल रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद टैंकर का केबिन दब गया और चालक उसमें फंस गया। चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता इससे पहले ही धमाके के साथ आग लग गई। टैंकर में भरा कैमिकल जलने लगा। आग केबिन तक जा पहुंची। चालक इस आग में जिदा जल गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत