ट्रेलर और टैंकर में भिडंत, एक व्यक्ति जिंदा जला

 

जयपुर
जयपुर में आज तड़के बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। उसकी पहचान तक नहीं की जा सकी है। शव के कुछ टुकड़े भर पुलिस को मिले हैं जिन्हें पुलिस ने जैसे तैसे बटोरा और उसके बाद मुर्दाघर में रखवाया है। सांगानेर सदर और चाकसू थाना क्षेत्र के नजदीक हुए इस हादसे के बाद काफी समय के लिए जाम के हालात बने।

बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनो क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाया और उसके बाद जाम खुलासा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि रिंग रोड, वाटिका के नजदीक, सीताराम टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी पर यह हादसा हुआ। रिंग रोड से होकर दोनो वाहन गुजर रहे थे। आगे चल रहे ट्रेलर में सामान भरा हुआ था और पीछे चल रहा ट्रेलर कैमिकल से भरा हुआ था।

 अचानक टैंकर चालक टैंकर से संतुलन खो बैठा और उसके बाद टैंकर ने आगे चल रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद टैंकर का केबिन दब गया और चालक उसमें फंस गया। चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता इससे पहले ही धमाके के साथ आग लग गई। टैंकर में भरा कैमिकल जलने लगा। आग केबिन तक जा पहुंची। चालक इस आग में जिदा जल गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना