भीषण गर्मी और बिजली संकट के बीच ग्रामीण इलाकों में कटौती का खेल


जयपुर

 राजस्थान में भीषण गर्मी और बिजली संकट के बीच कटौती शुरू हो गई है। ऊर्जा विभाग और डिस्कॉम्स के निर्णय के बाद सोमवार सवेरे से ही ग्रामीण इलाकों में कटौती का खेल शुरू हो गया। बड़ी बात यह है कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में शाम 6 से रात 9 बजे के बीच बिजली गुल रहेगी और लाखों ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ेगा। ग्रामीण इलाकों मं तीन घंटे तक बिजली कटौती करने की प्लानिंग की जा रही है, जबकि शहरी इलाकों में एक से दो घंटे तक बिजली गुल रहेगी। उधर, पावर मैनेजमेंट गड़बड़ाने के चलते डिमांड का पिछले 38 साल का रेकाॅर्ड टूट गया है।

 

ऊर्जा विभाग और डिस्कॉम्स ने बिजली मांग और आपूर्ति में गहराए अंतर को देखते हुए कटौती का निर्णय किया है। बिजली की मांग पिछले वर्ष की तुलना में इस समय 31 प्रतिशत बढ़ गई है। इससे एक साथ 1000 से 1500 मेगावाट बिजली की कमी हो गई। निर्णय के अनुसार शहर (जिला एवं संभाग मुख्यालय को छोड़कर) में सवेरे 6 से 10 और शाम को 6 से रात 9 बजे के बीच बिजली कटौती की जाएगी। विद्युत निगम के आला अधिकारियों का तर्क यह है कि कोयला संकट भी बना हुआ है और एनर्जी एक्सचेंज से महंगे दाम में भी बिजली नहीं मिल पा रही। सभी स्थितियों को देखते हुए ही कटौती का निर्णय करना कई राज्यों में तो हमसे भी ज्यादा स्थिति विकट है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना