बड़ी खबर -जौहरियों के लिए अन्य राज्यों से आए डायमंड चोरी, कीमत सात करोड़ पचास लाख रुपए

 


जयपुर
 जयपुर के जौहरियों के लिए अन्य राज्यों से आए डायमंड उनके पास पहुंचने से पहले चोरी हो गए। इन डायमंड की कीमत सात करोड़ पचास लाख रुपए से भी ज्यादा बताई गई है। ये माल जयपुर में तीन से चार राज्यों से सप्लाई किया गया था। माल डिलेवर करने वाली लॉजिस्टिक कंपनी के जरिए माल जयपुर आया था । लेकिन जौळरियों तक पहुंचने से पहले माल चोरी चला गया। कंपनी के कार्मिकों के खिलाफ ही चोरी का केस दर्ज कराया गया है। जिन कर्मचारियों पर केस दर्ज कराया गया है वे चारों लापता हैं। फोन बंद हैं। सिंधी कैंप थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिंधी कैंप पुलिस ने बताया कि हाथी बाबू का मार्ग क्षेत्र में लॉजिस्टिक कंपनी का कार्यालय है। कंपनी का काम जयपुर और आसपास के क्षेत्र में कंपनी के मैनेजर धर्मेन्द्र कुमार संभालते हैं जो कि मूल रुप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और वर्तमान में गोपाल जी का रास्ता जयपुर में रह रहे हैं। कंपनी के देश के कई राज्यों में कार्यालय हैं। एक राज्य से दूसरे राज्य में माल डिलेवरी करने का काम किया जाता है। पुलिस ने बताया कि कंपनी को जयपुर में साढ़े सात करोड़ रुपए के हीरे डिलेवर करने थे। ये माल दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत कुछ अन्य राज्यों से मंगाया गया था और जयपुर के कई जौहरियों के पास भेजा जाना था। लेकिन जयपुर में जब माल पहुंचा तो पता चला कि वह चोरी हो चुका है।

 चार कार्मिकों पर शक

पुलिस ने बताया कि कंपनी में काम करने वाले कुछ कार्मिकों पर कंपनी ने आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। इनमें विकास, हरिओम, देव नारायण और सुरेन्द्र कुमार शामिल हैं। चारों सवाई माधोपुर जिले के हैं। चारों के पास जो फोन थे वे बंद आ रहे हैं। कंपनी के कुछ कार्मिकों ने उनके घर जाकर भी उनके बारे में पडताल करने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि चारों कार्मिकों का काम बंटा हुआ था। किसी का काम माल लोड अनलोड करना था तो किसी का काम सप्लाई का था। पुलिस को चारों के बारे में जानकारी और फोटोज दिए गए हैंे। इनके आधार पर अब तलाश की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत