एक्सीडेंट के बाद पिचके केबिन, ड्राइवर जिंदा जला, दूसरे की अस्पताल में मौत

 


राजसमंद। देवगढ़ थाना इलाके में गुरुवार तड़के दो ट्रेलर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों ट्रेलर में आग लग गई। इसमें 2 जनों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। दमकल कर्मियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही ट्रेलर के केबिन पिचक कर जाम हो गए। एक ट्रेलर में कोयला भरा था।

देवगढ़ थाने के ड्यूटी ऑफिसर गोवर्धन ने बताया कि गुरुवार तड़के थाना क्षेत्र के दान की बावड़ी के करीब दो ट्रेलरों की भिड़ंत के बाद दोनों में आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देवगढ़ नगरपालिका से दमकल मंगवाई। ट्रेलर में फंसे घायलों को बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन आग बेकाबू होने के कारण निकाला नहीं जा सका। दोनों ट्रेलर के केबिन जाम हो गए थे। मौके पर पहुंची देवगढ़ नगरपालिका की दमकल ने आग बुझाने के प्रयास शुरु किए।

आधे घंटे बाद आग की लपटें कम होने पर ब्यावर से उदयपुर की तरफ लोहा लेकर जा रहे ट्रेलर के चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद ब्यावर से हरियाणा जा रहे कोयले से भरे ट्रेलर में फंसे घायलों को निकलने के प्रयास किए गए। पुलिस ने कोयले से भरे ट्रेलर से 2 घायलों को बाहर निकला व अस्पताल पहुंचाया। जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोयले से भरे ट्रेलर का चालक की जिंदा जल गया। 2 दमकल ने 4 फेरे कर 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस ने बताया कि हरियाणा के जिला नूंह के तहसील पुनहानादा के लाढलाका निवासी जाहिद खान की जिंदा जलने से मौत हो गई, वही नूंह जिले के सिकराणा निवासी वसीम खान (28) पुत्र स्माइल खान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हरियाणा के जिला नूंह के फिरोजपुर निवासी आवेश पुत्र अली मोहम्मद हादसे में घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया। दूसरे ट्रेलर का चालक अजमेर जिले के मांगलियावास निवासी मुकेश रावत (27) पुत्र मल्लासिंह रावत हादसे में घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को देवगढ़ अस्पताल में रखवा ट्रक मालिक को मामले की जानकारी दी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना