केबिनेट मंत्री मीणा के काफिले में आईएएस अधिकारी के वाहन के नंबर की एक जैसी दो इनोवा, खलबली मची

 भीलवाड़ा हलचल न्यूज. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेशचंद्र मीणा के शुक्रवार को भीलवाड़ा दौरे के दौरान उस वक्त खलबली मच गई, जब उनके काफिले में शामिल एक आईएएस अधिकारी की इनोवा के नम्बर की दूसरी इनोवा दौड़ती नजर आई। वह गाड़ी भी सेम मॉडल की थी। उधर, एक नंबर की दो गाडिय़ों का मामला जैसे ही चर्चा में आया, एक कार नदारद हो गई। फिल्हाल यह पता नहीं चल पाया कि फर्जी नंबर लगी कार किसकी थी और उसमें कौन सवार थे। काफीले में घुसने के पीछे उनका क्या मकसद रहा।  पुलिस सर्किट हाउस में लगे सीसी कैमरों को खंगाल रही है। इनमें एक कार के नम्बर तो सहीं है, दूसरे कार के नम्बर को पुलिस फर्जी मान रही है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के फ र्जी नम्बर केवल तस्कर पुलिस की नजरों से बचने के लिए इस्तेमाल करते है। चर्चा यह है कि इस गाड़ी को मंत्री के भीलवाड़ा से रवानगी पर काफि ले में शामिल होना था, ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सकें।   
बता दें कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेशचंद्र मीणा शुक्रवार दोपहर में सुखाडिया स्टेडियम में आयोजित राजीविका की ओर से समूह संबल संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने भीलवाड़ा आए थे। कार्यक्रम के बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे तो उनके काफि ले में एक ही नम्बर के दो वाहन शामिल नजर आए। दोनो इनोवा कार के नंबर आरजे.14 टीडी 8964 थे।एक ही नम्बर की दो कार पर मीडियाकमियों की नजर पड़ी तो चर्चा होने लगी। कुछ देर में एक गाड़ी वहां से गायब हो गई। इसकी जानकारी वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को दी गई। इससे पुलिस व प्रशासन में हड़कम्प मच गया। पुलिस गाड़ी की तलाश करती रही। पुलिस का कहना है कि वहां लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाला गया तो जयपुर पॉसिंग की एक गाड़ी काफिले में शामिल आइएएस अधिकारी विष्णु दत्त की थी। जबकि हुबूहु एक ही नम्बर प्लेट की दूसरी गाड़ी के नम्बर फ र्जी है। सुखाडिय़ा स्टेडियम जाने और वहां से वापस लौटे मंत्री के काफि ले में यह गाड़ी शामिल नहीं थी। यह गाड़ी पहले से सर्किट हाउस खड़ी हो गई। काफिले के वहां पहुंचते ही 15 मिनट में चालक गाड़ी लेकर रवाना हो गया। सर्किट हाउस से चालक अकेला ही गाड़ी को बाहर ले जाते हुए दिख रहा है। इसकी जांच की जा रही है।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत