रूडिप टीम ने माना: सीवरेज निर्माण कार्य घटिया, हाईलेवल जांच होगी

 


भीलवाड़ा (हलचल)। आरयूआईडीपी की ओर से भीलवाड़ा शहर में करवाए जा रहे सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्य ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। लाइन डालने के बाद अब तक उधड़ी सड़कें। जहां सुधारी वहां भी कमियां छोड़ दीं। सीवरेज चैंबर के ढक्कन कहीं सड़क लेवल से ऊंचे तो कहीं नीचे। एडवोकेट आजाद शर्मा के नेतृत्व में सीवरेज के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शर्मा की मांग पर रूडिप की टीम जयपुर से जांच के लिए भीलवाड़ा आई। निरीक्षण किया और माना कि शहर में सीवरेज का कार्य घटिया है। इसकी जांच करवाई जाएगी। एडवोकेट आजाद शर्मा ने बताया कि रूडिप के जयपुर से आए एसई केके अग्रवाल, एसई अनिल विजयवर्गीय ने ठेकेदार के साथ शहर का दौरा किया।
रामधाम के बाहर, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा: टूटी सड़कें, ऊंचे-नीचे ढक्कन
शर्मा ने टीम को रामधाम के बाहर सीवरेज कार्य के ढक्कन और गड्ढे दिखाए। चंद्रशेखर आजाद नगर में सीवरेज कार्य के दौरान खोदी सड़क को खराब हालत में छोड़ी गई सड़क भी दिखाई। ट्रांसपोर्ट नगर में मेन चौराहे पर सड़क व उनके ऊंचे-ऊंचे उभरे हुए ढक्कन दिखाए। स्थानीय व्यक्तियों ने भी निरीक्षण दल को बताया कि सीवरेज के घटिया व बेतरतीब निर्माण कार्य के कारण स्थानीय निवासी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कइयों को तो अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा। लोगों ने कहा कि सीवरेज लाइनों के गलत निर्माण और ठेकेदार व अधिकारियों की लापरवाही के कारण आम जनता का जीवन संकट में पड़ रहा है।
काशीपुरी, सिंधुनगर में लोगों ने दिया उलाहना
काशीपुरी में लाइन डालने के बाद सड़क को समतल नहीं करने, गड्ढे और सीवरेज चैंबर पर लगाए ऊंचे-नीचे ढक्कन दिखाए। सिंधु नगर में खराब सड़क व बेतरतीब लगे ढक्कन दिखाए। वहां आम व्यक्तियों ने भी रोष व्यक्त किया। सीवरेज के अधिकारियों को उलाहना दिया कि पिछले डेढ़ साल से मिट्टी उड़ रही है। दुकानदारों का दुकान पर बैठना मुश्किल हो गया है।
पांच दिन में सड़कें नहीं सुधरी तो आंदोलन करेंगे
एडवोकेट आजाद शर्मा ने रूडिप के अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि यदि 5 दिन में शहर की सड़कों की हालत नहीं सुधरी तो आंदोलन किया जाएगा। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही, ठेकेदार के खिलाफ जांच और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि सीवरेज प्रोजेक्ट के अब तक हुए काम की उच्च स्तरीय जांच की जाए। निरीक्षण के दौरान रूडिप टीम के साथ एडवोकेट आजाद शर्मा के अलावा मनीष आसोपा, उदय कुमावत, मुकेश सेन, जुगल किशोर, नितिन पुरोहित, दीपक सिंधी, अंबर सिंह सरदार गोल्डी, अनुराग आचार्य, रमेश कुमार, सुरेंद्र सिंह भाटी, राजेंद्र पोरवाल, रोशन सालवी, मुकेश बारेठ, आशुतोष वैष्णव आदि उपस्थित थे।
ठेकेदार को मिलेगा नोटिस
रूडिप एसई केके अग्रवाल और अनिल विजयवर्गीय ने स्वीकार किया कि मौका देखने से यह प्रतीत होता है कि निर्माण घटिया हुआ है। इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी। वास्तव में शहर की सड़कें ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम ठेकेदार को नोटिस देंगे। उसके खिलाफ कार्यवाही करेंगे और जल्द से जल्द सड़कों को ठीक करने का प्रयास करेंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना