किसान ने सुसाइट नोट में लिखा- रुपये लौटाने के बाद नहीं दे रहा जमीन के कागज

 


 

नागौर

जिले के डीडवाना शहर में स्थित एसडीम कोर्ट के बाहर एक बुजुर्ग किसान ने मंगलवार को जहर खा लिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। एसडीएम कार्तिकेय मीणा सहित वहां मौजूद लोगों ने किसान को बांगड़ अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया।आत्महत्या के प्रयास से पहले किसान ने एक सुसाइड नोट भी लिखा। नोट में उसने बताया कि छह महीने पहले उसने जमीन के कागज गिरवीं रखकर कर्ज लिया था। पूरी रकम लौटने के बाद भी सूदखोर जमीन के कागज वापस नहीं कर रहा है।  कागज और स्टांप नहीं देने के बाद उसने आरोपी की शिकायत उच्च अधिकारियों से की, लेकिन सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर वह जान दे रहा है।  पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कांटा बासनी निवासी तुलसाराम पुत्र राम राम ने मंगलवार सुबह डीडवाना के एसडीएम कोर्ट के बाहर जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे डीडवाना के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। 

तुलसाराम की जेब से एक सुसाइट नोट मिला है। जिसमें उसने बाबूराम पुत्र कृष्णा राम निवासी कायथा बासनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट में किसान तुलसाराम ने लिखा कि उसने बाबूराम से छह महीने पहले तीन लाख रुपए उधार लिए थे। उसने पूरी रकम बाबूराम को लौटा दी, लेकिन जमीन का स्टांप वह नहीं लौटा रहा है। वह उसकी जमीन हड़पने का दबाव बना रहा है। इससे तंग आकर वह आत्महत्या कर रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी