सांगानेर वासियों को मिलेगी आवागमन में राहत, कल से शुरू होगा पुलिया निर्माण का कार्य

 


भीलवाड़ा (हलचल)। सांगानेर को भीलवाड़ा शहर से सीधा जोड़ने के लिए कोठारी नदी पर 31.65 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले हाइलेवल ब्रिज का वर्कऑर्डर जारी कर दिया गया है। इससे सांगानेर वासियों को आवागमन में आसानी होगी वहीं काफी लंबे समय से इसकी मांग सांगानेरवासियों द्वारा की जा रही थी। नगर विकास न्यास ने ठेकेदार फर्म भारती कंस्ट्रक्शन कंपनी बांसवाड़ा को 15 अप्रैल से काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कंपनी को पुल निर्माण का काम 22 माह में पूरा करना होगा। यूआईटी एक्सईएन पवन नुवाल ने बताया कि वर्कआर्डर में कार्य पूर्ण करने की तारीख 14 फरवरी 2024 तय की है। एसई संजय माथुर का कहना है कि ठेकेदार कार्य शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। शिलान्यास जल्द ही होगा। इसी के साथ निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पुलिया के निर्माण पर करीब 31.65 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने 2020-21 के बजट में कोठारी नदी पर भीलवाड़ा-सांगानेर को सीधा जोड़ने के लिए हाईलेवल ब्रिज बनाने की घोषणा की थी। दोनों ओर अप्रोच रोड सहित 780 मीटर लंबा यह ब्रिज फोरलेन होगा। ब्रिज पर 60 किमी प्रति घंटा की गति से वाहन दौड़ सकेंगे। सांगानेर हाईलेवल ब्रिज बनने से सांगानेर सहित आसपास के 50 से अधिक गांवों के तकरीबन 50 हजार से अधिक लोगों को आगवागमन में राहत मिलेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत