ऑनलाइन हाजरी नहीं होने से आक्रोशित नरेगा श्रमिकों ने पंचायत कार्यालय पर किया प्रदर्शन

 

 

बनेड़ा-(सीपी शर्मा)उपखण्ड सर्किल के सरदारनगर ग्राम में चल महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों की उपस्थिति ऑनलाइन नहीं होने से आक्रोशित नरेगा श्रमिकों ने मंगलवार को पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया मामले की सूचना मिलने पर विकास अधिकारी के निर्देश पर सहायक अभियंता व तकनीकी सहायक ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित श्रमिकों से वार्तालाप कर समझाइश की जिसके बाद श्रमिकों ने प्रदर्शन समाप्त किया 

       सरदारनगर ग्राम पंचायत में मोबाइल मोनिटिरिग सिस्टम के तहत महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे आठ मिट्टी कार्यो पर करीब 809 लेबर (श्रमिक) लगी हुई है विगत तीन दिनों से श्रमिकों द्वारा कार्य स्थल पर जाकर के कार्य करने के पश्चात भी नरेगा श्रमिकों की मोबाइल मोनिटिरिग सिस्टम के तहत दर्ज होने वाली श्रमिकों की उपस्थिति ऑनलाइन नहीं होने ‌‌‌‌‌से श्रमिकों में आक्रोश फैल गया तथा करीब साढ़े बजे आठो कार्यो  पर लगी सभी लेबर लसाडिया मार्ग पर स्थित एक साथ पंचायत कार्यालय पर पहुंच कर के प्रदर्शन करने लगी श्रमिकों द्वारा कार्य का  बहिष्कार कर के पंचायत भवन पर प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पंचायत समिति से कनिष्ठ अभियंता बुद्धिप्रकाश खटीक तथा कनिष्ठ तकनीकी सहायक राकेश सैनी के सरदारनगर पंचायत पहुंचे तथा मौके पर मौजूद श्रमिकों और मेटों से जानकारी प्राप्त करने के साथ ही सिस्टम में कुछ खराबी के चलते हाजरी दर्ज नहीं हो पाने की श्रमिकों ने समस्या बताई जिसके बाद कनिष्ठ अभियंता ने रोजगार सहायक को एक दिन की मस्टरोल में हाजिरी भरने का श्रमिकों को आश्वासन दिया साथ अन्य समस्या के बारे में पंचायत द्वारा लिखित में देने पर उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन मांग कर के निराकरण करवाया जाएगा श्रमिकों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि मोहन भाम्बूं,शिवलाल माली , घनश्याम माली, नवरत्न तेली, पुर्व सरपंच धनराज कुमावत सहित अन्य जने उपस्थित थे

ये कहना है महिला श्रमिक मनभर जाट ने बताया कि दो दिन से लगातार नरेगा योजना में मजदूरी करने के बाद भी आनलाइन हाजरी के नहीं भरे जाने उनकी मजदूरी का भुगतान कौन करेगा नरेगा का समय एक बजे तक होने के बाद भी उन्हें दो बजे तक कार्य स्थल पर बिठाए रखा जाता है

मजदूर धरने पर बैठे तो लोग श्रमिकों की मदद के लिए पहुंचे-श्रमिको के पंचायत भवन के बाहर धरने पर बैठने की सूचना कुछ श्रमिकों के लिए केले लाकर के बांटने लगे वहीं श्रमिकों के मौके पर गेस भट्टी लाकर के चाय बनाकर के श्रमिकों को पिलाई गई

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान