बंदियों की दंत चिकित्सा के लिए जयपुर से आई टीम

 

भीलवाड़ा (हलचल)। मानव सेवा में समर्पित सद्भावना सेवा ट्रस्ट की ओर से स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से सोमवार को जिला कारागृह भीलवाड़ा के बंदियों के लिए जेल परिसर में ही दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ये आयोजन मोबाइल सर्जिकल यूनिट राजस्थान जयपुर की टीम के सहयोग से किया गया। 
सद्भावना सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष कमला चौधरी ने बताया कि डॉ. अनिता वर्मा की टीम ने मोबाइल सर्जिकल यूनिट के डॉ. अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर बंदियों की जांच की और जरूरी दवाइयां वितरित की। उन्होंने कहा कि
इंसान को दर्द कोई सा भी हो बड़ा तकलीफ देता है। जब उपचार के बाद पीड़ित हो रहे बंदियों के चेहरे पर मुस्कान आई तो खुशी हुई और शिविर की सार्थकता महसूस हुई। भीलवाड़ा जिला कारागृह के डिप्टी जेलर भैरू सिंह ने संस्था के कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस मानव सेवा की भावना से अनुकरणीय पहल बताया। शिविर में दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक शर्मा की सेवाएं भी सराहनीय रही।
शिविर में लगभग 350 बंदियों की जांच कर दवा दी गई। शिविर में 40-50 ऐसे बंदी थे जो गंभीर दंत रोगों से पीड़ित थे। शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी स्नेहलता धारीवाल ने की। अध्यक्ष कमला चौधरी ने बताया कि भविष्य में भी इन कैदियों को किसी भी तरह की चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता होगी तो डिप्टी जेलर के निर्देशन के अनुसार सदैव यह संस्था सहयोग के लिए तैयार रहेगी।
इस दौरान संस्था की महामंत्री प्रमिला सूरिया, रितु चौधरी, निर्मला बुलिया, रेखा कोठारी, अदिति सेठिया, जूली सूरिया आदि की उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज