VIDEO सहमति पत्र भरवा कर वितरण की निशुल्क सीमेंट की टंकियां



भीलवाड़ा ।

ऑल इंडिया स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस वैय्यावच्च योजना की प्रांतीय युवा शाखा द्वारा द्वारा मुक पशुओं के पीने हेतु निशुल्क सीमेंट टंकियों को रखरखाव की सहमति भरवा कर वितरण कर अभियान की शुरुआत की गई। वैय्यावच्च योजना के राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया कि‍ काशीपुरी स्थित शीतल स्वाध्याय भवन में विराजित साध्वी पारस कंवर मासा, सुप्रभा मासा के सानिध्य में नवकार महामंत्र उच्चारण के साथ टंकी वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।  

साध्वी सुप्रभा मासा ने कांफ्रेंस के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि‍ गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पशु पक्षी जानवरो के लिए पीने का पानी सरलता से उपलब्ध हो इस हेतु टंकियों का वितरण किया गया। बहुत सारे पशु पक्षियों की मौत पानी नहीं मिलने से हो जाती है। जैन कांफ्रेंस राष्ट्रीय महिला शाखा की अध्यक्ष  पुष्पा गोखरा ने कहा कि‍ तेज तपन में हर प्राणी के हाल बेहाल है। खास तौर पर पशु पक्षियों का जीवन संकट में है, ऐसे में कॉन्फ्रेंस की ओर से प्रारंभ की गई इस मुहिम प्रेरणादायक है। कॉन्फ्रेंस वैय्यावच्च योजना के राष्ट्रीय मंत्री प्रमोद सिंघवी, प्रांतीय युवा अध्यक्ष पियूष खमेसरा ने बताया कि आगामी दिनों मै कांफ्रेंस की ओर से भीलवाड़ा शहर के विभिन्न स्थानको में भी निशुल्क सीमेंट की टंकिया वितरण करने का लक्ष्य है।  कॉन्फ्रेंस  की ओर से कुल शहर में 300 से अधिक टंकियों का वितरण करने का लक्ष्य है, तत्पश्चात ग्रामीण क्षेत्रों में भी वितरण की जाएगी। इस दौरान समाजसेवी भूपेंद्र पगारिया, पार्षद लक्ष्मी मुकेश सेन, मुकेश डांगी, अनुज संचेती,  राष्ट्रीय मंत्री प्रमोद सिंघवी, अजय मेहता, धर्मी चंद बाफना आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज