बैंक लॉकर से एक करोड़ की चोरी:नकदी तो मिली, लेकिन जेवरात नहीं, पीड़ित ने कराया मामला दर्ज

 


अजमेर। अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में बैंक के लॉकर से कस्टमर के एक करोड़ की कीमत के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने सोमवार रात मामले में आदर्श नगर थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आदर्श नगर थाना अधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि आदर्श नगर निवासी विजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने थाने पर शिकायत देकर बताया कि पुष्कर यूनियन बैंक शाखा में लॉकर है। सोमवार को उसने लॉकर खोला और देखा कि उसके लॉकर से सोने के आभूषण गायब है। इससे पहले उसने लॉकर 6 फरवरी 2021 को खोला था। तब सब कुछ सही सलामत था। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसकी पिछली कई पीढ़ियों की बेशकीमती आभूषण थे। जिनकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा है। इसके बाद पीड़ित ने तुरंत बैंक मैनेजर को स्थिति से अवगत करा दिया। मामले में पीड़ित की ओर से सोमवार रात आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लॉकर में रखी मिली लाखों रुपए नकदी

आदर्श नगर थाना अधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि पीड़ित विजेंद्र कुमार अग्रवाल ने शिकायत में यह भी बताया कि लॉकर में 2 से ढाई लाख रुपए की नकदी भी रखी हुई थी। वह सहीसलामत मिली। करोड़ों रुपए के आभूषण गायब मिले। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान