भीलवाड़ा में सुरक्षित नहीं पुलिसकर्मी व परिवार- सिपाही को पिस्टल से धमकाया, बहन के फोटो सोशल मीडिया पर किये अपलोड, मां से की अभद्रता, घर में तोडफ़ोड़

 

 

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। कहने को भीलवाड़ा में आमजन की सुरक्षा का दायित्व पुलिस उठा रही है, लेकिन हकीकत यह भी है कि पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसा ही एक पुलिसकर्मी व उसका परिवार कुछ लोगों की गुंडागर्दी का शिकार हो रहा है। इन लोगों ने न केवल पुलिसकर्मी को पिस्टल दिखाकर धमकाया, बल्कि पुलिसकर्मी की बहन के अश्लील मैसेज के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इन बेखौफ लोगों ने पुलिसकर्मी के घर जाकर तोडफ़ोड़ तक कर दी। करीब तीन-चार माह से ये लोग अपनी हरकते जारी रखे हुये है, जिससे परेशान होकर पुलिसकर्मी ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर आपबीती बताकर न्याय की गुहार लगाई। सिपाही ने अपनी शिकायत में हेमेंद्र सिंह, गणपत सिंह और विष्णु सिंह को आरोपित बनाया है। 

तीन-चार माह से कर रहे हैं आरोपित परेशान 
 सिपाही ने शिकायत में बताया कि ये आरोपित तीन-चार माह से परिवादी व उसकी बहन को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कॉल करके परेशान कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उसकी बहन के फोटो को अश्लील मैसेज के साथ अपलोड कर रहे हैं। ये लोग परिवादी की बहन की बोली तक लगा रहे हैं। परिवादी व उसकी बहन को फोन कर गालियां दे रहे हैं। इतना ही नहीं, आरोपितों ने सिपाही के घर जाकर उसकी मां से गाली-गलौच की। घर में तोडफ़ोड़ की। सिपाही की बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। 

सिपाही को दिखाई पिस्टल, थाने वालों ने नहीं की सुनवाई
 सिपाही का आरोप है कि हेमेंद्र सिंह ने 15 अप्रैल को परिवादी को पिस्टल दिखाकर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। इसे लेकर परिवादी ने  थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन थाने में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा