भीलवाड़ा में सुरक्षित नहीं पुलिसकर्मी व परिवार- सिपाही को पिस्टल से धमकाया, बहन के फोटो सोशल मीडिया पर किये अपलोड, मां से की अभद्रता, घर में तोडफ़ोड़
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। कहने को भीलवाड़ा में आमजन की सुरक्षा का दायित्व पुलिस उठा रही है, लेकिन हकीकत यह भी है कि पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसा ही एक पुलिसकर्मी व उसका परिवार कुछ लोगों की गुंडागर्दी का शिकार हो रहा है। इन लोगों ने न केवल पुलिसकर्मी को पिस्टल दिखाकर धमकाया, बल्कि पुलिसकर्मी की बहन के अश्लील मैसेज के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इन बेखौफ लोगों ने पुलिसकर्मी के घर जाकर तोडफ़ोड़ तक कर दी। करीब तीन-चार माह से ये लोग अपनी हरकते जारी रखे हुये है, जिससे परेशान होकर पुलिसकर्मी ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर आपबीती बताकर न्याय की गुहार लगाई। सिपाही ने अपनी शिकायत में हेमेंद्र सिंह, गणपत सिंह और विष्णु सिंह को आरोपित बनाया है। तीन-चार माह से कर रहे हैं आरोपित परेशान सिपाही को दिखाई पिस्टल, थाने वालों ने नहीं की सुनवाई |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें