भीलवाड़ा में सुरक्षित नहीं पुलिसकर्मी व परिवार- सिपाही को पिस्टल से धमकाया, बहन के फोटो सोशल मीडिया पर किये अपलोड, मां से की अभद्रता, घर में तोडफ़ोड़

 

 

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। कहने को भीलवाड़ा में आमजन की सुरक्षा का दायित्व पुलिस उठा रही है, लेकिन हकीकत यह भी है कि पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसा ही एक पुलिसकर्मी व उसका परिवार कुछ लोगों की गुंडागर्दी का शिकार हो रहा है। इन लोगों ने न केवल पुलिसकर्मी को पिस्टल दिखाकर धमकाया, बल्कि पुलिसकर्मी की बहन के अश्लील मैसेज के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इन बेखौफ लोगों ने पुलिसकर्मी के घर जाकर तोडफ़ोड़ तक कर दी। करीब तीन-चार माह से ये लोग अपनी हरकते जारी रखे हुये है, जिससे परेशान होकर पुलिसकर्मी ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर आपबीती बताकर न्याय की गुहार लगाई। सिपाही ने अपनी शिकायत में हेमेंद्र सिंह, गणपत सिंह और विष्णु सिंह को आरोपित बनाया है। 

तीन-चार माह से कर रहे हैं आरोपित परेशान 
 सिपाही ने शिकायत में बताया कि ये आरोपित तीन-चार माह से परिवादी व उसकी बहन को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कॉल करके परेशान कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उसकी बहन के फोटो को अश्लील मैसेज के साथ अपलोड कर रहे हैं। ये लोग परिवादी की बहन की बोली तक लगा रहे हैं। परिवादी व उसकी बहन को फोन कर गालियां दे रहे हैं। इतना ही नहीं, आरोपितों ने सिपाही के घर जाकर उसकी मां से गाली-गलौच की। घर में तोडफ़ोड़ की। सिपाही की बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। 

सिपाही को दिखाई पिस्टल, थाने वालों ने नहीं की सुनवाई
 सिपाही का आरोप है कि हेमेंद्र सिंह ने 15 अप्रैल को परिवादी को पिस्टल दिखाकर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। इसे लेकर परिवादी ने  थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन थाने में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत