नालों की मरम्मत कराने के लिए सभापति ने यूआईटी सेक्रेट्री को लिखा पत्र

 


भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
आगामी मानसून से पूर्व नालों की मरम्मत कराने के लिए नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने यूआईटी सेक्रेट्री अजय आर्य को पत्र लिखा है।
पत्र में पाठक ने कहा कि यूआईटी के क्षेत्राधिकार में आने वाले नालों की मरम्मत मानसून से पहले कराई जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने लिखा कि पिछले दिनों भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र के नालों का सर्वे कराया गया जिसमें पाया गया कि बड़ी संख्या में नालों की मरम्मत की आवश्यकता है।
उन्होंने पत्र में लिखा कि गत वर्ष नगर विकास न्यास व नगर परिषद की संयुक्त टीम द्वारा आरसी व्यास कॉलोनी, विजय सिंह पथिक नगर, चित्रकूट नगर में जल भराव की समस्या के कारण संयुक्त निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन भी तैयार किया था। निरीक्षण प्रतिवेदन मे अंकित कार्य नगर विकास न्यास द्वारा करवाये जाने थे किन्तु अभी कार्य मौके पर सम्पादित नहीं किए गए हैं। आगामी मानसून से पहले मरम्मत व सफाई का कार्य नहीं हुआ तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने पत्र में नालों की मरम्मत शीघ्र कराने को कहा है।
गंदगी से अटे पड़े नाले
भीलवाड़ा के नालों में गंदगी के ढेर लगे हैं। कई नालों की तो एक साल से भी ज्यादा समय से सफाई नहीं हुई है। इससे वहां बदबू फैली रहती है। अगर मानसून से पूर्व नालों की सफाई व मरम्मत नहीं हुई तो वर्षा जल की निकासी का कोई रास्ता नहीं बचेगा और पानी सड़कों पर भरेगा जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गुरुद्वारे के पास स्थित नाले की सालभर से सफाई नहीं होने से उसमें बड़ी मात्रा में कचरा जमा हो गया है जो परेशानी का सबब बन सकता है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना